जमशेदपुर: गोविंदपुर स्थित स्टील स्ट्रीप व्हील्स कर्मचारियों को बोनस का भुगतान किया गया है. कंपनी के स्थायी कर्मचारियों को 3500-4000 रुपये के बीच बोनस दिया गया वहीं ठेका मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस दिया गया. बेसिक कम होने के कारण स्थायी कर्मचारियों को ठेका मजदूरों से भी कम बोनस मिला जिससे स्थायी कर्मचारियों में असंतोष है.
बोनस भुगतान किये जाने पर कांग्रेस लेबर सेल के जिलाध्यक्ष कल्याण चंद्र सिंह को कंपनी के मजदूरों ने बधाई दी है जिनकी पहल पर दो वर्षो से बोनस का भुगतान हो रहा है. कल्याण चंद्र सिंह ने कहा कि अब कैंटीन में सब्सिडी रेट पर खाना, ठेका मजदूरों को डय़ूटी ड्रेस, सुरक्षा उपकरण, छुट्टी के पैसे का भुगतान व रेस्ट रूम के लिए आंदोलन होगा.
पूजा के बाद स्टील स्ट्रीप ह्वील्स का घेराव : बग्गे
गोविंदपुर के वार्ड मेंबर सतबीर सिंह बग्गे दुर्गापूजा के पश्चात स्टील स्ट्रीप व्हील्स कंपनी का घेराव करेंगे. गोविंदपुर में रोड लाइट, सड़क मरम्मत, सड़क व नाली की सफाई व सार्वजनिक नल की मांग को लेकर सभी राजनैतिक दल, व पंचायत प्रतिनिधि के साथ कंपनी का गेट घेराव किया जायेगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, एसडीओ को इस संबंध में लिखित आवेदन देकर उन्हें भी कंपनी पर जन समस्याओं पर दबाब बनाने का आग्रह किया जायेगा.