Advertisement
बच्चों को हथकड़ी मामले में डीजीपी आयोग में तलब
जमशेदपुर : मोबाइल चोरी के आरोपी दो नाबालिग को बागबेड़ा थाने में तीन दिनों तक पैरों में हथकड़ी लगाकर रखने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (नयी दिल्ली) ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है. आयोग ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए राज्य के डीजीपी को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब किया […]
जमशेदपुर : मोबाइल चोरी के आरोपी दो नाबालिग को बागबेड़ा थाने में तीन दिनों तक पैरों में हथकड़ी लगाकर रखने के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (नयी दिल्ली) ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया है.
आयोग ने मामले को अत्यंत गंभीर बताते हुए राज्य के डीजीपी को दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट तलब किया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने पर आयोग स्वत: समुचित एवं न्यायिक आदेश पारित करेगा. प्रभात खबर ने मामले का उजागर करते हुए 26 मई 2015 को प्रथम पृष्ठ पर ‘एक हथकड़ी में दो बच्चों के पैरों को बांधा’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित की थी.
मामला उजागर होने के बाद बागबेड़ा पुलिस ने बच्चों को रिमांड होम भेज दिया था. इधर, जेएचआरसी प्रमुख मनोज मिश्र ने मामले की शिकायत राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से की थी.
क्या है पूरा मामला
गांधीनगर से 23 मई को इन दो बच्चों को पकड़ा गया था. दोनों को एक ही हथकड़ी में बांध कर थाना परिसर में रखा था. प्रभात खबर में मामला प्रकाशित होने पर तत्कालीन एसएसपी एवी होमकर ने खबर को गंभीरता से लेते डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) बीएन सिंह को जांच की जिम्मेदारी सौंपी.
वहीं दूसरी तरफ झारखंड ह्यूमन राइट्स कॉन्फ्रेंस के मनोज मिश्र ने छपी हुई खबर की कॉपी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग भेजा. उक्त मामले में दोषी पुलिस पदाधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement