Advertisement
लापरवाही ने ली बच्ची की जान
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के खरकई नदी के पास करंट लगने से कुलुपटांगा निवासी ठेकाकर्मी गुरु देवगम की सात साल की पुत्री पूजा देवगम की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे की है. पूजा अपने परिवार के साथ खरकई नदी में स्नान कर वापस लौट रही थी. रास्ते में निर्माणाधीन कॉलोनी से निकला […]
आदित्यपुर: आरआइटी थाना क्षेत्र के खरकई नदी के पास करंट लगने से कुलुपटांगा निवासी ठेकाकर्मी गुरु देवगम की सात साल की पुत्री पूजा देवगम की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे की है.
पूजा अपने परिवार के साथ खरकई नदी में स्नान कर वापस लौट रही थी. रास्ते में निर्माणाधीन कॉलोनी से निकला बिजली का तार पानी में गिरा हुआ था. तार कटा होने के कारण पानी में करंट आ गया, इसी दौरान वहां से गुजर रही पूजा को करंट लग गया. इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
शव उठाने का किया विरोध. इस दौरान जब पुलिस शव उठाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने शव उठाने का विरोध किया. लोगों ने कहा कि जब तक बच्ची के परिजन नहीं आ जाते, तब तक शव को ले जाने नहीं दिया जायेगा. परिजनों के आने के बाद शव उठाया जा सका. वहीं, समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था. परिजन मुआवजे के लिए समझौता वार्ता करने में लगे थे. पुलिस के अनुसार मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दोषी व्यक्ति पर होगी कार्रवाई. घटना के बाद पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह पूरी तरह से लापरवाही दिख रही है. इसके लिए दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए बिजली विभाग से भी मामले की जांच करने की बात कही जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement