जमशेदपुर: कर्फ्यू के कारण बुधवार को शहर के सभी 28 सरकारी और निजी बैंकों की शाखाएं बंद रहीं. इस कारण शहर में करीब 1500 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ. 28 बैंकों की करीब 250 से अधिक शाखाओं में ताला लटके रहे. बैंक की ओर से साफ निर्देश नहीं होने के कारण बैंक कर्मियों को काफी परेशानी हुई. एटीएम का हिट भी काफी कम रहा. सुरक्षा गार्ड नहीं होने के कारण ज्यादातर एटीएम के शटर गिरे रहे. कुछ एटीएम में रुपये खत्म हो जाने के कारण उन्हें बंद कर दिया गया. बैंकों के मेन गेट बंद करने के साथ पुलिस की गश्ती बढ़ा दी गयी थी.
झारखंड प्रदेश बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के प्रमुख कॉमरेड हीरा अरकने ने बताया कि कर्फ्यू के कारण बैंक कर्मियों को घरों से निकलने में परेशानी हुई. बैंक प्रबंधन की ओर से बैंक खोलने का लगातार दबाव बनाया जा रहा था.
बैंकों में कर्मचारियों की उपस्थिति नहीं के बराबर होने के कारण अंत में बैक बंद रखने का फैसला प्रबंधन और यूनियन के पदाधिकारियों ने किया. कॉमरेड हीरा अरकने ने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से बैंकों को साफ निर्देश मिलने चाहिए, ताकि किसी तरह की गफलत की स्थिति न बने.