फ्लैग:: आनंदम गोष्ठी ने आयोजित किया वर्षा मंगल कार्यक्रमवर्षा मंगल कार्यक्रम का जोड़ (फोटो वर्षा मंगल के नाम से है)नोट : कार्यक्रम कदमा एयरबेस कॉलोनी में हुआ है. लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आनंदम गोष्ठी की ओर से वर्षा मंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ हर प्रसाद सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्षा गीत ओगो मेघ तुमी उड़े जाओ कोन ठिकनाएं… गीत से किया. स्वागत भाषण दिलीप भट्टाचार्य ने दिया. उन्होंने वर्षा ऋतु के सौंदर्य को कविगुरु की रचनाओं की पंक्तियों को बयां करते हुए किया. मुख्य अतिथि संस्था के सभापति सुलता चटर्जी ने पौधरोपण किया. वर्षा ऋतु पर रचित रवींद्र संगीत बादोलो दिनेरो प्रथम कदम फूल.., गगने गगने कि खेला तबो…, की प्रस्तुति आलोक सान्याल ने दी. बुद्धदेव राय एवं नंदिता ने राय ने वर्षा ऋतु पर कविता पाठ किया. ज्योत्सना सरकार ने नजरूल गीत से महफिल को सजाया, वहीं हरप्रसाद सरकार ने वंशी की धुन छेरी. सुमिता भट्टाचार्य श्रावणो झुलाते बादलो राते…एवं नींद नहीं आखीं पाते…पेश किया. शांतानु भट्टाचार्य विभूति भूषण बंदोपाध्याय की रचित रचनाओं का पाठ किया. दीधा राय ने अपने मधुर कंठ से कालिदास व रवींद्रनाथ रचित वर्षा वंदना पेश किया. इसे संस्कृत में विमल चक्रवर्ती एवं बांग्ला में आशीष गुप्त व देवव्रतो दास ने पेश किया. कार्यक्रम के अंत में इंद्रजीत मुखर्जी, देवव्रतो दास, सुमिता दास, सरबरी गुप्ता, मुक्ति चटर्जी, दीपा दास ने रवींद्र संगीत की प्रस्तुति दी. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन अल्पना भट्टाचार्य ने किया.
Advertisement
गीतों से किया वर्षा ऋतु का स्वागत (फोटो मिल सकता है)
फ्लैग:: आनंदम गोष्ठी ने आयोजित किया वर्षा मंगल कार्यक्रमवर्षा मंगल कार्यक्रम का जोड़ (फोटो वर्षा मंगल के नाम से है)नोट : कार्यक्रम कदमा एयरबेस कॉलोनी में हुआ है. लाइफ रिपोर्टर@जमशेदपुर आनंदम गोष्ठी की ओर से वर्षा मंगल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ हर प्रसाद सरकार द्वारा प्रस्तुत वर्षा गीत ओगो मेघ तुमी उड़े […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement