जमशेदपुर: टाटा ब्लूस्कोप कंपनी के कर्मचारियों को इस वर्ष 8.33 फीसदी बोनस दिया जायेगा. इसे लेकर मैनेजमेंट और यूनियन के बीच बुधवार को समझौते पर हस्ताक्षर हुआ.
यूनियन के आग्रह पर मैनेजमेंट ने बेसिक पर 8.33 फीसदी बोनस देने के साथ ही एक्सग्रेसिया भी मिलेगा. जो कर्मचारी एक साल काम कर चुका है, उसको न्यूनतम 8,339 रु. जबकि अधिकतम 20,691 रुपये बोनस के रूप में दिये जायेंगे.
समझौता पर टाटा ब्लूस्कोप यूनियन के अध्यक्ष पीएन सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट विजय खान ने हस्ताक्षर किया जबकि टाटा ब्लूस्कोप की ओर से चीफ ऑपरेशन पंकज मलहान, जीएम एचआर अरुण सिंह, जीएम एचआर कोटेड स्टील प्रकाश चंद्रा, सीनियर मैनेजर एचआर अभिषेक तिवारी ने हस्ताक्षर किया.