21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क के कारण स्कूली बच्चों समेत ग्रामीण हो रहे परेशान

22 जुलाई 2015 फाईल-1प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- सड़क बना तलाब, सड़क की दयनीय स्थितिवर्तमान समय में जहां हम विकास की बात करते है वहीं अभी भी बहुत से गांव ऐसे है जहां अभी विकास की किरण तक नहीं पहंुची है. कुछ इसी तरह का हाल है कालापाथर गांव का.पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत अंतर्गत कालापाथर गांव […]

22 जुलाई 2015 फाईल-1प्रतिनिधि, जादूगोड़ाफोटो जादू-1- सड़क बना तलाब, सड़क की दयनीय स्थितिवर्तमान समय में जहां हम विकास की बात करते है वहीं अभी भी बहुत से गांव ऐसे है जहां अभी विकास की किरण तक नहीं पहंुची है. कुछ इसी तरह का हाल है कालापाथर गांव का.पोटका प्रखंड के कुलडीहा पंचायत अंतर्गत कालापाथर गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सामने स्थित मुख्य सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो गयी है. जिसके कारण स्कूली बच्चों समेत ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पटे कीचड़ की वजह से बच्चों की ड्रेस, जूते आदि काफी गंदे हो जाते हैं. और तो और स्कूल पहुंचने में भी तीन का तेरह वक्त लगता है. ग्रामीण महेश्वर भकत ने बताया कि भुरकाडीह स्थित लकड़ी टाल के सामने से लेकर कालापाथर स्कूल के आगे तक सड़क का हाल बहुत ही दयनीय है जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी सड़क का इस्तेमाल ग्रामीण नदी जाने व खेत जाने के लिए करते हैं. वहीं धनीराम भकत ने कहा कि सड़क के ठीक बगल में एक मात्र स्कूल है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते है. उन्होंने विधायक व सांसद से अपील की है कि इस सड़क में पीसीसी सड़क बनवा देना चाहिए. सड़क खराब होने के कारण आये दिन कई लोग कीचड़ में गिरते हैं.वहीं पोटका विधायिका मेनका सरदार ने बताया कि सड़क का काम लगभग आधा पूरा हो चुका है. जल्द ही कालापाथर गांव की सड़क की स्थिति भी सुधर जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें