-टाटा स्टील टेक्निकल बर्मामाइंस के अध्यक्ष बने सुनील भास्करन-आरोग्या भवन के अध्यक्ष बने लेफ्टिनेंट जेनरल डॉ जी रामदाससंवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट व आरोग्य भवन की संचालन समिति (गवर्निंग बॉडी) का पुनर्गठन किया गया है. टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट (बर्मामाइंस)की प्रबंध समिति में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन को अध्यक्ष बनाया गया है. समिति के सदस्यो में विरेन रमेश भुटा (चीफ सीएसआर), डॉ शिव कुमार सिंह (चीफ कैपेब्लिटी डेवलपमेंट), अमिताभ ( हेड स्किल डेवलपमेंट), एनटीटीएफ की ओर से सदस्य- एन अरुल सेल्वन (निदेशक-सीओओ एनटीटीएफ), एस स्टीफन लुइस (एसोसिएट डायरेक्टर- फाइनांस एंड एडमिनिस्ट्रेशन), लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) केवी नायर (जोनल हेड) व कैप्टन एस पुरकायस्था- प्राचार्य टीएसटीआई को संयोजक बनाया गया है. आरोग्या भवन की कमेटी में लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) जी रामदास (महाप्रबंधक, मेडिकल सर्विसेज)को अध्यक्ष बनाया गया है जबकि डॉ एसजी रमेश (आर्य वैधशाला) मानद उप सभापति, डॉ अजय मेहन (एडमिनिस्ट्रेटर ट्रस्ट हॉस्पिटल्स एंड न्यू प्रोजेक्ट्स)- मानद महासचिव, केएस नारायणन (बिजनेस एनालिसिस-सीएस) मानद कोषाध्यक्ष, डॉ पी मोहन वारियर (आर्य वैधशाला)- सदस्य, अरविंद सिन्हा (डीजीएम- एडमिन एंड सिक्युरिटी जुस्को)- सदस्य, डॉ अशोक सुंदर (सीनियर स्पेशलिस्ट मेडिसीन) सदस्य, रिसद एम चिनॉय (हेड सोसाइटीज) -सदस्य, जॉली सुनील- सदस्य, आरपी त्यागी- सदस्य, रोनाल्ड डिकोस्टा- सदस्य, अवनीश गुप्ता- मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी.
BREAKING NEWS
Advertisement
आरोग्या भवन, टाटा स्टील टेक्निकल कमेटी पुनर्गठित
-टाटा स्टील टेक्निकल बर्मामाइंस के अध्यक्ष बने सुनील भास्करन-आरोग्या भवन के अध्यक्ष बने लेफ्टिनेंट जेनरल डॉ जी रामदाससंवाददाता,जमशेदपुर टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट व आरोग्य भवन की संचालन समिति (गवर्निंग बॉडी) का पुनर्गठन किया गया है. टाटा स्टील टेक्निकल इंस्टीट्यूट (बर्मामाइंस)की प्रबंध समिति में टाटा स्टील कॉरपोरेट सर्विसेज के उपाध्यक्ष सुनील भास्करन को अध्यक्ष बनाया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement