दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगानयी दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वह बिना पूर्वाग्रहों के आयोग का नेतृत्व करेंगी. सोमवार को आयोग की अध्यक्ष के तौर पर काम संभालने के बाद स्वाति मालीवाल ने कहा कि वह एक समिति बनायेंगी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय और राज्यों के विशेषज्ञ शामिल होंगे. यह समिति महिलाओं के लिए दिल्ली को सुरक्षित बनाने पर काम करेगी. समिति इसके लिए एक ब्लूप्रिंट तैयार करेगी. स्वाति मालीवाल ने कहा, क्या किसी के लिए पति से ज्यादा कोई प्रिय हो सकता है? अगर मेरे पति भी कुछ गलत करते हैं तो उनको भी नहीं बख्शा जायेगा. आपको बता दें कि मालीवाल की नियुक्ति का कांग्रेस और भाजपा ने विरोध किया था. दोनों दलों ने आम आदमी पार्टी पर फैमिली पॉलिटिक्स को अपनाने का आरोप लगाया था. मालीवाल हरियाणा के आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जेयिहंद की पत्नी है, जिसके चलते ही विपक्षी दलों ने उन्हें डीसीडब्लू के अध्यक्ष चुने जाने को लेकर विरोध किया. स्वाति ने कहा, मैं नवीन जेयिहंद की पत्नी हूं, लेकिन 2006 से मैं कई आंदोलनों में जमीनी स्तर से जुड़ी रही हूं. मैं झुग्गी बिस्तयों में रह चुकी हूं और बिहार में आयी बाढ़ के पीडि़तों की मदद भी कर चुकी हूं. ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन’ मूवमेंट की कोर कमेटी की मैं सबसे छोटी सदस्य थी. मेरी शादी 2013 में हुई थी.
BREAKING NEWS
Advertisement
गलत किया तो पति को भी बख्शा नहीं जाएगा: स्वाति मालीवाल
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा- महिला की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जाएगानयी दिल्ली. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा है कि महिलाओं की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. वह बिना पूर्वाग्रहों के आयोग का नेतृत्व करेंगी. सोमवार को आयोग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement