जमशेदपुर: सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के खिलाफ चल रहे मनी लौंड्रिंग मामले में इडी के जांच रडार में अखिलेश का सहयोगी अशोक सिंह भी आ गया है. सजायाफ्ता अखिलेश सिंह के ट्रांसपोर्टिग का काम देखने वाला अशोक अपराधियों को संरक्षण देने के मामले में भी आरोपी है. अशोक को पुलिस ने चेपापुल के पास अखिलेश के साथ गिरफ्तार किया था जिसके बाद से वह जमानत पर है.
अशोक के खिलाफ डी रोड स्थित हरजीत सिंह के घर पर 2010 में फायरिंग करने का भी आरोप है. पूर्व में अशोक ब्लू स्कोप में चलने वाला अखिलेश का काम देखा करता था.
मामला अखिलेश की बेनामी संपत्ति से जुड़ा है. जिसके नेटवर्क को पुलिस ने ध्वस्त किया था. उस समय खुलासा हुआ था कि अखिलेश का करोड़ों का व्यवसाय अलग-अलग नामों पर चल रहा है. तत्कालीन एसएसपी अखिलेश झा की शिकायत पर यह मामला पटना स्थित प्रवर्तन निदेशालय में दर्ज कराया गया था. अशोक की संलिप्तता को पुलिस ने उजागर किया था.गत दिनों इडी की टीम ने शहर में कई स्थानों पर छापामारी की थी. एसएसपी रिचर्ड लकड़ा ने छापामारी से इनकार नहीं किया था लेकिन इसकी पुष्टि भी नहीं की थी. टीम द्वारा अशोक से भी पूछताछ करने की बात छापामारी में आयी थी लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी.