जमशेदपुर: मैनेजमेंट ने एकतरफा फैसला लेते हुए जुस्को कंपनी के कर्मचारियों को 15 फीसदी बोनस दिया है. बोनस राशि कर्मचारियों के एकाउंट में भेज दी गयी है. यूनियन की खींचतान और आपसी राजनीति के चलते बोनस समझौता नहीं हो सका.
बताया जाता है कि बोनस समझौता को लेकर सारा कुछ तय हो गया था. रविवार को समझौता पर हस्ताक्षर होने वाला था. इस बार के समझौता में पिछले साल के वनिस्पत ज्यादा राशि देना तय हो चुका था. लेकिन अंतिम समय में टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से दर्ज करायी गयी आपत्ति के बाद इसमें बदलाव लाया गया.
बोनस की राशि को लेकर कोई समझौता करने से मैनेजमेंट ने इनकार कर दिया. इसके बाद मैनेजमेंट की ओर से तत्काल 15 फीसदी बोनस की राशि भेज दी गयी. इस बारे में आधिकारिक तौर पर मैनेजमेंट या यूनियन की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.