जमशेदपुर: दुर्गापूजा पर विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए 290 दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. सरकारी अधिकारियों के छुट्टी पर रोक लगा दी गयी है. सभी दंडाधिकारियों को समाप्ति तक अपने-अपने थाना क्षेत्रों में तैनात रहने का आदेश दिये गये हैं. बुधवार को प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों की तैनाती संबंधी आदेश जारी किये जायेंगे.
पूजा में ड़ेढ हजार से ज्यादा पुलिस फोर्स तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर पूर्व की तरह इस साल भी क्यूआरटी ( क्विक रिस्पांस टीम) तैनात किये जायेंगे. बड़े पूजा पंडाल में सादे लिबास में भी पुलिस होगी.
लड़कियों, महिलाओं के साथ छेड़छाड़ न हो, इसके लिए महिला पुलिसकर्मी भी तैनात की गयी है. बाइकर्स के उत्पात से निबटने के लिए विशेष दस्ता बनाया गया है. जो उत्पाती बाइकर्स पर नजर रखेंगे.