विद्यार्थियों के अनुसार, उन्होंने परीक्षा दी थी, लेकिन शिक्षक ने गलती की और उनके रिजल्ट को समय पर जैक के पास नहीं भेजा, जिससे वह फेल हो गये. जबकि, स्कूल प्रबंधन ने कहा कि परीक्षा की तिथि निकलने के बाद इन विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, इसलिए जैक ने इसे मानने से इनकार कर दिया और रिजल्ट में अंक नहीं जोड़े. वहीं, विद्यार्थियों की शिकायत के बाद उनके भविष्य को देखते हुए जिला शिक्षा विभाग के साथ ही स्कूल प्रबंधन ने भी कार्रवाई शुरू की है.
Advertisement
नहीं जुड़ा प्रैक्टिकल का अंक, 28 बच्चे हुए फेल
जमशेदपुर: प्रायोगिक परीक्षा देने के बाद भी रिजल्ट में प्रैक्टिकल के अंक न जुड़ने से दसवीं के 28 विद्यार्थी फेल हो गये. मामला मानगो के हनीफिया हाइस्कूल का है. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की. विद्यार्थियों के अनुसार, उन्होंने परीक्षा दी थी, लेकिन शिक्षक ने गलती की और उनके रिजल्ट […]
जमशेदपुर: प्रायोगिक परीक्षा देने के बाद भी रिजल्ट में प्रैक्टिकल के अंक न जुड़ने से दसवीं के 28 विद्यार्थी फेल हो गये. मामला मानगो के हनीफिया हाइस्कूल का है. इससे आक्रोशित विद्यार्थियों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से इसकी शिकायत की.
जैक के पास नये सिरे से भेजे गये प्रैक्टिकल के अंक : इस मामले को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. परीक्षार्थियों की ओर से शिकायत आयी है कि उनके प्रैक्टिकल के अंक नहीं जोड़े गये हैं. विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.
तय समय पर परीक्षा देने नहीं पहुंचे परीक्षार्थी : प्रिंसिपल
हनीफिया स्कूल के प्रिंसिपल मो. ताहिर ने कहा कि 4 मार्च से लेकर 12 मार्च तक प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथि रखी गयी थी. लेकिन इस दौरान ये छात्र परीक्षा देने नहीं पहुंचे. समय खत्म हो जाने के बाद सभी लोग प्रैक्टिकल देने पहुंचे. मो. ताहिर ने बताया कि तिथि खत्म हो जाने के बाद भी इन छात्रों की नये सिरे से परीक्षा हुई. उनके अंकों को जैक के पास भेजा गया, लेकिन जैक ने उसे मानने से इनकार कर दिया.
तिथि खत्म होने के बाद आखिर क्यों हुई परीक्षा?
प्रभात खबर ने जब प्रिंसिपल मो. ताहिर से पूछा कि आखिर परीक्षा खत्म हो जाने और अंक फाइल जैक के पास भेज दिये जाने के बाद भी किस तरह से परीक्षा ली गयी. इस पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी को दे दी गयी थी, और छात्र हित को लेकर ही इस तरह के फैसले लिये गये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement