17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अफ्रीकन एंपायर सर्कस का जादू शुरू

फोटोमनोरंजन करते केन्या के कलाकार.प्रतिनिधि, रायरंगपुरश्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा के अवसर पर शहर के साथ पूरे जिले में अफ्रीकन एंपायर सर्कस का जादू शुरू हो गया है. शुक्रवार को प्रीमियर शो शहर के गणमान्य लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा मीडिया के नाम रहा. विगत लगभग सात वर्ष के बाद रायरंगपुर में सर्कस […]

फोटोमनोरंजन करते केन्या के कलाकार.प्रतिनिधि, रायरंगपुरश्री जगन्नाथ जी की पवित्र रथयात्रा के अवसर पर शहर के साथ पूरे जिले में अफ्रीकन एंपायर सर्कस का जादू शुरू हो गया है. शुक्रवार को प्रीमियर शो शहर के गणमान्य लोगों के साथ प्रशासनिक अधिकारी तथा मीडिया के नाम रहा. विगत लगभग सात वर्ष के बाद रायरंगपुर में सर्कस का आनंद लेने लोगों की खचाखच भीड़ रही. अफ्रीकन एंपायर सर्कस में मुख्यत: केन्या के मुम्बासा शहर के 6 कलाकार आकर्षण का केंद्र बने रहे. उनके हैरतअंगेज कारनामों के साथ अफ्रीकन नृत्य से पूरे दर्शक झूमते रहे. यह सर्कस आगामी 30 दिनों तक रायरंगपुर शहर में लोगों का मनोरंजन करेगा.रथ यात्रा शनिवार दोपहर से प्रारंभ होगीप्रतिनिधि, रायरंगपुरशहर में श्री जगन्नाथ जी की रथ यात्रा शनिवार दोपहर से प्रारंभ होगी तथा रविवार श्री जगन्नाथ अपनी मौसी घर पहुंचेंगे. इस बार रथ यात्रा में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन द्वारा लगभग 12 सीसी कैमरे लगाये गये हैं. प्रति वर्ष रथयात्रा लाखों की भीड़ का समागम होता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें