18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टाटा कमिंस यूनियन : महामंत्री का तख्ता पलट की तैयारी

– गोविंदपुर में नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों की हुई बैठक – यूनियन के दो पूर्व पदाधिकारी भी सक्रिय भूमिका मेंसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा कमिंस यूनियन के निर्वतमान महामंत्री सुशील श्रीवास्तव का तख्ता पलटने की तैयारी की जा रही है. सुशील श्रीवास्तव के विरोध में मोरचाबंदी के लिए यूनियन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों की एक बैठक गुरुवार […]

– गोविंदपुर में नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों की हुई बैठक – यूनियन के दो पूर्व पदाधिकारी भी सक्रिय भूमिका मेंसंवाददाता, जमशेदपुरटाटा कमिंस यूनियन के निर्वतमान महामंत्री सुशील श्रीवास्तव का तख्ता पलटने की तैयारी की जा रही है. सुशील श्रीवास्तव के विरोध में मोरचाबंदी के लिए यूनियन के नव निर्वाचित कमेटी मेंबरों की एक बैठक गुरुवार को गोविंदपुर में हुई. बैठक में 19 कमेटी मेंबरों में से 10 कमेटी मेंबर शामिल हुए. यहां कंपनी के शॉप फ्लोर से महामंत्री का चयन करने पर जोर दिया गया. निवर्तमान महामंत्री सुशील श्रीवास्तव ऑफिस एरिया से आते हैं. ऐसे में इसे आधार बनाकर महामंत्री के विरोध में माहौल बनाया जा रहा है. बैठक में यूनियन के दो पूर्व पदाधिकारी भी सक्रिय भूमिका में रहे. चुनाव पदाधिकारी के समक्ष निर्वाचित कमेटी मेंबरों की मीटिंग में वैसे यूनियन के महामंत्री व पदाधिकारियों का चयन के लिए अध्यक्ष राजेंद्र सिंह को अधिकृत कर दिया है, जिनकी सलाह पर गाड़ी आगे बढ़ेगी. महामंत्री के पद पर सुशील श्रीवास्तव के विरोधी खेमे से अरुण सिंह व कांग्रेसी नेता रमाकांत करुआ का नाम आगे चल रहा है. कुछ कमेटी मेंबर अपना पदाधिकारी का सीट रिजर्व कराने में जुटे हैं. चुनाव में यूनियन के पुराने पदाधिकारियों के हारने से सुशील को झटका लगा है. दो बार अपने स्वच्छ छवि व शांत सौम्य व्यवहार के साथ बगैर किसी विवाद के कार्यकाल पूरा कर चुके सुशील ने इस संबंध में कुछ नहीं कहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें