18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाइफ केयर नर्सिग होम व दवा दुकान सील

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक स्थित रामनगर में बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिग होम, क्लिनिक और दवा दुकान को सील कर संचालक डॉ प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसी अमिताभ कौशल के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर ने बुधवार को लाइफ केयर क्लिनिक में छापेमारी की. मौके पर […]

जमशेदपुर: मानगो शंकोसाई रोड नंबर एक स्थित रामनगर में बिना लाइसेंस के चल रहे नर्सिग होम, क्लिनिक और दवा दुकान को सील कर संचालक डॉ प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसी अमिताभ कौशल के आदेश पर एसडीओ के नेतृत्व में ड्रग इंस्पेक्टर ने बुधवार को लाइफ केयर क्लिनिक में छापेमारी की. मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी अनिता केरकेट्टा और पुलिस के जवान मौजूद थे.

छापेमारी के दौरान दवा दुकान से भारी मात्र में नशीली दवाएं जब्त की गयी. एसडीओ आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. एसडीओ ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी शंकोसाई स्थित रामनगर में बिना लाइसेंस का नर्सिग होम, क्लिनिक व दवा दुकान चल रही है. इसी के आधार पर छापेमारी की गयी. इसके संचालक डॉ प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया गया. उनसे डॉक्टर की डिग्री व नर्सिग होम का लाइसेंस मांगा गया, लेकिन वह नहीं दिखा सके. उसके दुकान से प्रतिबंधित नशीली दवाएं जब्त की गयी है.

संचालक खुद को जरनल फिजिशियन बताता है और सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज करता है. उसने बताया कि वह के के सेल्स, के के फार्मा व बिहार मेडिकल से दवा की खरीदारी करता था. इस संबंध में औषधि निरीक्षक राम कुमार झा के बयान पर उलीडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है.
कोलकाता से किया एमबीबीएस
गिरफ्तार डॉक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि उसने कोलकाता स्थित एएनएम मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली. वहीं से एमडी की भी डिग्री ली है. एसडीओ ने कहा कि इसकी जांच की जायेगी.
लगातार होगी छापामारी
एसडीओ अलोक कुमार ने कहा कि वह काफी दिनों से लोगों का इलाज कर रहा था. शहर में इस तरह के झोला छाप डॉक्टरों के खिलाफ लगातार अभियान चलता रहेगा.
पांच बेड का था नर्सिग होम : राम नगर में लाइफ केयर क्लिनिक की ओर से चलाये जा रहे नर्सिग होम में पांच बेड की सुविधा पायी गयी. इसके साथ वहां से स्लाइन, सूई व बायोवेस्ट कचरा भी मिला है. बस्ती के लोगों ने बताया कि नर्सिग होम 15 दिन पहले ही खुला है. इसे पहले डॉक्टर एक छोटा सा रूम में बैठकर दवा देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें