जमशेदपुर: 290 दुर्गा पूजा पंडालों को सुरक्षा देने की चुनौती के मद्देनजर जमशेदपुर पुलिस ने कम्युनिटी पुलिसिंग की पहल की है, ताकि सामूहिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में आम लोगों की भागीदारी भी हो. पुलिसिंग के विकेंद्रीकरण के लिए सभी थानों में पिछले दिनों शांति समिति, पुलिस और पूजा कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक हुई.
जिसमें महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में शामिल करते हुए महिला वोलेंटियर तैनात करने पर सहमति बनी है. पंडालों में सुरक्षा की सर्वाधिक चिंता महिलाओं और बच्चों की रहती है. लिहाजा अलग से इस पर रणनीति बनायी गयी है. वहीं अपनी जरूरत और क्षमता के हिसाब से पूजा कमेटियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए भी कहा गया है, ताकि भीड़ पर नजर रखी जा सके. हालांकि ऐसे पंडालों की संख्या महज 55 है, क्योंकि सभी के लिए इसका खर्च वहन करना संभव नहीं है. केंद्रीय पूजा कमेटी(सीपीसी) और जमशेदपुर पुलिस लगातार सुरक्षा के बिंदु पर चर्चा कर रहे हैं. सीपीसी ने पुलिस से अपनी चिंता साझा करते हुए भीड़ और ट्रैफिक नियंत्रण, आपराधिक तत्वों पर लगाम कसने, महिलाओं की सुरक्षा, चेन स्नेचिंग पर खास फोकस किया है. जिस पर पुलिस ने पूरी सुरक्षा की गारंटी दी है.
भीड़ नियंत्रित करना उद्देश्य
अलग-अलग थानों में पूजा कमेटियों द्वारा घोषित वोलेंटियर को पुलिस की ओर से आवश्यक टिप्स दिये जा रहे हैं. ताकि पूजा में उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करते समय किसी तरह की दिक्कत नहीं हो. वहीं आपराधिक तत्वों पर नजर रखने, उनके बारे में पुलिस को सूचित करने और भीड़ में उन्हें पकड़ने के तरीके भी बताये गये हैं. ताकि किसी भी सूरत में पूजा घूम रहे लोगों के मनोरंजन में खलल नहीं पड़े.