यहां विधि-विधान पूरा करने के बाद पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए पार्वती घाट ले जाया जायेगा. पार्वती घाट पर राजकीय सम्मान के साथ शहीद किशन कुमार दुबे का अंतिम संस्कार किया जायेगा. इस दौरान सलामी भी दी जायेगी.
मिली जानकारी के अनुसार हजारीबाग बीएसएफ मुख्यालय से सलामी देनेवाले जवान आ रहे हैं, जबकि उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सार्जेट मेजर को भी सलामी देनेवाली पुलिस टीम को तैयार रखने का निर्देश दिया है. इधर घटनास्थल से श्रीनगर स्थित बीएसएफ बटालियन में लाया गया. जहां उन्हें ब्रिगेडियर और अन्य अधिकारियों ने सलामी दी.
इसके बाद पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से दिल्ली भेज दिया गया. दिल्ली में भारतीय सेना के जनरल दलबीर सिंह सुहाग ने सलामी दी. इसके बाद शव को बीएसएफ के मुख्यालय में ले जाया गया, जहां सभी ने पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित किये. शनिवार को दोपहर एक बजे पूरे सम्मान के साथ शहीद के शव को हवाई मार्ग से दिल्ली से रांची लाया जायेगा. एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ-809 से पार्थिव शरीर को लेकर बीएसएफ के जवान रांची के लिए कूच करेंगे. दोपहर 2.50 बजे एयर इंडिया का जहाज रांची स्थित बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरेगा, जहां से करीब सवा तीन बजे सड़क मार्ग से बीएसएफ के जवान जमशेदपुर आयेंगे. रांची हवाई अड्डे पर हजारीबाग बीएसएफ मुख्यालय से जवानों की एक कंपनी शहीद किशन कुमार दुबे के पार्थिव शरीर को लेकर जमशेदपुर के लिए कूच करेगी. इधर शुक्रवार को डीसी डॉ अमिताभ कौशल, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, एडीसी सुनील कुमार, एसडीओ आलोक कुमार समेत कई पदाधिकारी शहीद जवान किशन के आवास पर गये. उनके पिता से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया.