Advertisement
जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक, 1.33 करोड़ से बनेगा अनाथ विद्यालय भवन
जमशेदपुर: अनाथ बच्चों के लिए जिले में आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए एक करोड़ 33 लाख 36 हजार रुपये प्राक्कलन राशि की स्वीकृति मिली है. भवन के लिए भूखंड चयन एडीसी के नेतृत्व में होगा. शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन योजना संबंधी जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय सभागार […]
जमशेदपुर: अनाथ बच्चों के लिए जिले में आवासीय विद्यालय भवन का निर्माण होगा. इसके लिए एक करोड़ 33 लाख 36 हजार रुपये प्राक्कलन राशि की स्वीकृति मिली है. भवन के लिए भूखंड चयन एडीसी के नेतृत्व में होगा. शुक्रवार को मध्याह्न् भोजन योजना संबंधी जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनीटरिंग कमेटी की बैठक उपायुक्त कार्यालय सभागार में हुई. बैठक में अनाथ विद्यालय के लिए भूखंड चयन के प्रस्ताव पर उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने सहमति प्रदान की. बैठक में वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए स्वीकृत शिक्षा बजट पर चर्चा हुई.
उपायुक्त ने ड्रॉप आउट बच्चों के लिए विशेष शिक्षा व्यवस्था, शिक्षक प्रशिक्षण, विद्यालयों में बुनियाद प्लस व प्रयास कार्यक्रम समेत अन्य गतिविधियों की समीक्षा करते हुए इसके निरंतर संचालन का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी विनोद कुमार, डीडब्ल्यूओ आशीष कुमार सिन्हा, सिविल सजर्न डॉ एसके झा, डीइओ मुकेश कुमार सिन्हा, डीएसइ इंद्र भूषण सिंह, एडीपीओ प्रकाश कुमार, एनसी मुखर्जी समेत सभी बीइइओ उपस्थित थे.
15 तक उपयोगी होंगे बंद पड़े शौचालय : उपायुक्त ने विद्यालयों में बंद पड़े शौचालयों को 15 जुलाई तक हर हाल में उपयोगी बनाने और जहां शौचालय नहीं हैं उन्हें राशि आवंटित करने का निर्देश दिया.
आज से एमडीएम में अंडे की जांच
शनिवार से विभाग की टीम विद्यालयों का दौरा कर मध्याह्न् भोजन का जायजा लेगी. टीम इस बात पर ध्यान देगी कि मध्याह्न् भोजन में सप्ताह में तीन दिन बच्चों को अंडा दिया जा रहा है या नहीं.
पारा शिक्षकों को अनुबंध विस्तार: जिले में पारा शिक्षकों के अनुबंध विस्तार की अनुमति विभाग को प्राप्त हुई है. जिले में कार्यरत पारा शिक्षकों के अनुबंध विस्तार की प्रक्रिया आगामी दिनों में आरंभ की जायेगी. जिले में करीब 2700 से अधिक पारा शिक्षक-शिक्षिकाएं हैं.
85 यूनिट शौचालय के लिए राशि आवंटित : जिला शिक्षा अधीक्षक सह कार्यक्रम पदाधिकारी ने विद्यालयों को 85 यूनिट शौचालय के लिए 80 हजार रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से राशि आवंटित कर दी. साथ ही रख-रखाव के लिए विद्यालय कोष और मरम्मत राशि का भी आवंटन कर दिया गया है. शौचालय निर्माण व बंद शौचालयों को उपयोगी बनाने के लिए सभी परियोजनाकर्मियों को 15-20 विद्यालयों की जिम्मेवारी सौंपी गयी है, शनिवार से वे भी विद्यालयों में नजर आयेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement