फोटो हिलटॉप,1,2,3,4 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में शनिवार को डांस फेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के जूनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को तीन केटेगरी में बांटा गया था. साथ ही उन्हें ग्रुप और पेयर डांस केटेगरी में भी बांटा गया था. बच्चों को फिल्मी गीत पर डांस करने की बजाय एक थीम दिया गया था. इस पर बच्चों ने डांस प्रस्तुत किया. साथ बच्चों ने कई नये-पुराने गीतों पर भी डांस किया. अंत में सभी सफल बच्चों को प्रिंसिपल पुनीता बी चौहान ने पुरस्कृत किया. ——–पेयर परफॉमेंस का थीम केटेगरी 1- फेंडशिपकेटेगरी 2- फ्यूजन केटेगरी 3- पोयेट्री ——ग्रुप डांस का थीम केटेगरी 1- रॉक एंड रोल केटेगरी 2- फोक केटेगरी 3- एलिमेंट्स एंड नेचर ——-इन्हें मिला पुरस्कार पेयर परफॉमेंस में केटेगरी 1- 1- अक्षित सिंह व प्रखर चौधरी 2- अनुषा शिंडे व आदित्य द्विवेदी 3- केशवी मेहता व ट्विंकल बोस ——–केटेगरी 21- सृजिता डे व स्वास्तिक शेखर सरकार 2- मोंद्रिता चटर्जी व प्रथम सहगल 3- नंदिनी नायर व जसप्रीत कौर ——-केटेगरी 3 1- रोमित बोस व प्रियांशु श्रीवास्तव 2- अवतार सिंह व श्रुति कुमारी 3- अनन्या सोम व शिवानी सवन्ना ———–ग्रुप डांस केटेगरी 11- स्वास्तिका एंड ग्रुप 2- अनुष्का शिंडे एंड ग्रुप ——-केटेगरी 21- नंदिनी तलारी एंड ग्रुप 2- ऋतिषा घोष एंड ग्रुप 3- नाव्या अरविंदन एंड ग्रुप ——केटेगरी 31- अनन्या सोम एंड ग्रुप 2- अद्रिजा डे एंड ग्रुप
BREAKING NEWS
Advertisement
हिलटॉप : डांस फेस्ट में कई की झोली में पुरस्कार
फोटो हिलटॉप,1,2,3,4 नाम से है लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल में शनिवार को डांस फेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें स्कूल के जूनियर सेक्शन के बच्चों ने हिस्सा लिया. बच्चों को तीन केटेगरी में बांटा गया था. साथ ही उन्हें ग्रुप और पेयर डांस केटेगरी में भी बांटा गया था. बच्चों को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement