21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजस्व वसूली में अनियमितता बरत रहे अधिकारी : स्टीफन मरांडी

– सभी की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिले के खनन, वाणिज्य कर, परिवहन और ग्रामीण विकास विभाग के राजस्व वसूली में भारी अनियमितता पायी है. समिति के सभापति स्टीफन मरांडी ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों ने राजस्व वसूली में दिलचस्पी […]

– सभी की जांच कर जल्द रिपोर्ट सौंपने को कहा गया उपमुख्य संवाददाता, जमशेदपुर झारखंड विधानसभा की लोक लेखा समिति ने जिले के खनन, वाणिज्य कर, परिवहन और ग्रामीण विकास विभाग के राजस्व वसूली में भारी अनियमितता पायी है. समिति के सभापति स्टीफन मरांडी ने कहा कि जिले के पदाधिकारियों ने राजस्व वसूली में दिलचस्पी नहीं दिखायी़ सिर्फ सर्टिफिकेट केस दायर कर अपने कार्य से पल्ला झाड़ लिया. समिति ने गुरुवार को भी स्थानीय सर्किट हाउस में उपायुक्त सहित कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान अव्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया़ बैठक के बाद सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए स्टीफन मरांडी ने बताया कि राजस्व वसूली के कई मामले 10 वषार्ें से लंबित है. इससे साफ प्रतीत हो रहा है कि बड़ी कंपनियों को बचाने की कोशिश की गयी है. विभागों ने अपना जवाब सौंप दिया है, लेकिन अधिकतर विभागों ने जवाब पूर्ण नहीं है. कुछ विभागों को पूरी रिपोर्ट बनाकर जिला मुख्यालय में जमा करने को कहा गया है़ बैठक में समिति के सदस्य विधायक कुणाल षाडं़गी, विधायक इरफान अंसारी, विधायक गंगोत्रा कुजूर, विधायक नारायण दास मौजूद थे़कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा : कुणालसमिति के सदस्य सह बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि जिन दस्तावेजों की जांच में वित्तीय अनियमितता मिली है, उनकी जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. वहीं जांच चल रहे मामलों की स्थिति बताने को कहा गया है. खनिज विभाग के कई पदाधिकारियों पर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है, जो राजस्व वसूली में बिल्कुल दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें