जमशेदपुर: आंतरिक क्षमता का बाह्य प्रदर्शन ही शिक्षा का मूल है. शिक्षा की यह परिभाषा स्वामी विवेकानंद ने दी थी. अत: इस पर अमल करते हुए बच्चों को सबसे पहले शिक्षा का अर्थ समझाने व उसे आत्मसात करने के लिए प्रेरित करने की जरूरत है.
यह बात सिटी एसपी कार्तिक एस ने कही. वह गोलमुरी के हिंदुस्तान मित्र मंडल उच्च विद्यालय में समापन सह सम्मान समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे. स्कूल में जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय की ओर से आयोजित दिवसीय जिला स्तरीय 14वीं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय विज्ञान, गणित व पर्यावरण आधारित प्रदर्शनी संपन्न हुई. सिटी एसपी ने कहा कि परीक्षा में अच्छे मार्क्स जरूरी है, लेकिन मार्क्स के बजाय ज्ञान को महत्व देने की जरूरत है.
मैट्रिक-इंटर के टॉपर व श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले स्कूल पुरस्कृत
समारोह में इस वर्ष आयोजित मैट्रिक परीक्षा के टॉप टेन व इंटर के साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉप थ्री जिला टॉपरों को सम्मानित किया गया. इसके साथ ही 80 प्रतिशत व इससे अधिक रिजल्ट वाले जिले के 80 उच्च विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया.
गुरु वंदना से शुरुआत
इससे पूर्व श्री कार्तिक व श्री शर्मा ने समारोह की शुरुआत की. डीबीएमएस हाई स्कूल की छात्रओं ने गुरु वंदना की. वहीं विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. समारोह में प्रदर्शनी की निर्णायक मंडली में शामिल सदस्यों को स्मृति चिह्न् भेंट किया गया. समारोह में चंद्रदीप पांडेय, श्रीमंत दूबे, आशा झा, अवनींद्र सिंह, मंजू सिन्हा, सरिता कुमारी, प्रभात कुमार, हिंदुस्तान मित्र मंडल के प्रधानाध्यापक डॉ विजय शुक्ल एवं सैकड़ों छात्र-छात्रएं उपस्थित थे.