जमशेदपुर: टीएसपीडीएल में ठेकाकर्मियों के स्थायीकरण की प्रक्रिया बंद की जायेगी. टीएसपीडीएल में ठेका कर्मियों के स्थायीकरण को लेकर चल रही हड़ताल पर कंपनी के उच्च प्रबंधन व यूनियन के पदाधिकारी के बीच वार्ता हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रबंधन की ओर से कहा गया कि ठेकाकर्मियों का किसी भी कंपनी में स्थायीकरण नहीं किया जाता है.
यहां किया जाता है, तो हर बार धरना, प्रदर्शन व आंदोलन होता है. क्यों न इसे बंद कर दिया जाये. यूनियन की ओर से सुझाव दिया गया कि अब कर्मचारी पुत्र के निबंधन व स्थायीकरण की प्रक्रिया अपनायी जाये. बैठक में इस पर भी विचार किया गया कि जो ठेकेदार अपने मजदूर को काम पर नहीं बुला सकते या अनुशासित नहीं रख सकते, क्यों न उनकी जगह दूसरे ठेकेदार को मौका दिया जाये. प्रबंधन की ओर से यूनियन को बताया गया कि हड़ताल के कारण उत्पादन प्रभावित हो रहा है. इससे यहां का लोड दूसरी जगह भी शिफ्ट किया जा सकता है.
यूनियन की ओर से प्रबंधन को आश्वस्त किया गया कि इस विषम परिस्थिति से निबटने के लिए सभी कर्मचारी कंपनी के साथ हैं. दूसरे यूनिट में ठेका मजदूरों को स्थायीकरण के लिए भेजे जाने के बिंदु पर प्रबंधन ने कहा कि दूसरे यूनिट से स्पष्ट संदेश दिया गया है कि आंदोलन कर रहे लोगों को वे अपने यहां नहीं रखेंगे.