जमशेदपुर की सड़कों पर शुक्रवार को रात आठ से साढ़े आठ बजे के बीच अपराधियों ने लूट और मारपीट की घटना को अंजाम दिया. एक घटना में जहां कोलकाता से यहां पहुंचे व्यवसायी को चाकू मार कर उनसे लूटपाट की गयी, तो दूसरी ओर डीसी आवास के सामने ही एक युवक ने कार में दो युवतियों को बैठा कर उनके साथ मारपीट की.
व्यापारी को चाकू मार सात लाख की लूट
जमशेदपुरः साकची थाना क्षेत्र के गरमनाला हनुमान मंदिर के पास हावड़ा के व्यापारी को चाकू मार कर घायल करने के बाद उससे सात लाख रुपये लूट लिये गये. घटना शुक्रवार रात साढ़े आठ बजे की है. दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने घटना को अंजाम दिया. लहूलुहान व्यापारी टेंपो से बिष्टुपुर थाना गये और गेट पर ही गिर कर बेहोश हो गये.
वहां खड़े कुछ युवकों ने उन्हें टीएमएच पहुंचाया और उनके परिचितों को घटना की जानकारी दी. जानकारी के बाद साकची रिफ्यूजी मार्केट निवासी उनकी भगिनी व कई लोग टीएमएच पहुंचे. सूचना के बाद एसएसपी अखिलेश कुमार झा, सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी राज किशोर प्रसाद, बिष्टुपुर, सोनारी, कदमा व आजादनगर थाना प्रभारी ने पहुंच कर छानबीन की. एसएसपी ने क्षेत्र के दागियों की तलाश में पुलिस टीम गठित कर छापामारी शुरू करा दी है. साकची थाने में आजादनगर के अपराधी तोतला राजा से पूछताछ की जा रही थी. पुलिस व्यापारी को थाने तक पहुंचानेवाले टेंपो चालक की भी तलाश कर रही है.
कलेक्शन कर हावड़ा लौट रहे थ प्रदीप
घायल व्यवसायी प्रदीप ने प्रभात खबर को बताया कि वह हावड़ा के विवेक विहार कॉलोनी में रहते हैं. उनका चावल तथा दाल का व्यापार है. साकची के रिफ्यूजी मार्केट स्थित दुकानदारों को वह चावल व दाल सप्लाई करते हैं. प्रत्येक सप्ताह एक दिन वह सुबह में हावड़ा से शहर आकर व्यापारियों से कलेक्शन कर वापस जाते थे. शुक्रवार को उन्होंने साकची रिफ्यूजी मार्केट से सात लाख रुपये कलेक्शन किया. रुपये से भरा बैग लेकर वह साकची से एक टेंपो पर सवार होकर वह टाटानगर रेलवे स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. टेंपो पर कुछ यात्री भी सवार थे. गर्मनाला के पास दो बाइक पर सवार तीन युवकों ने टेंपो को रोका. तीनों ने व्यापारी को सीने, हाथ व पैर में चाकू मारा और रुपये से भरा बैग ले लिया. घटना देख टेंपो पर सवार अन्य यात्री फरार हो गये. वहीं दूसरी तरफ बैग लूटने के बाद तीनों फरार हो गये. घायल व्यापारी टेंपो से बिष्टुपुर थाना के गेट के पास पहुंचे और थाना गेट पर गिर गये.
बाजार से पीछा कर रहे थे लुटेरे
पुलिस सुत्रों की मानें तो व्यापारी का रिफ्यूजी मार्केट से ही लुटेरे पीछा कर रहे थे. हनुमान मंदिर के पास अंधेरा व सुनसान जगह का फायदा उठाते हुए लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया.
हर सप्ताह आते थे मामा
साकची रिफ्यूजी मार्केट निवासी सह मसाला व्यापारी प्रवीण अग्रवाल के मुताबिक उसके मामा प्रदीप अग्रवाल सप्ताह के शुक्रवार को कलेक्शन के लिए शहर आते थे. रुपये लेकर वह स्टेशन जा रहे थे, इस बीच घटना हो गयी.
कोलकाता में लुट चुके हैं प्रदीप
परिवार के लोगों ने बताया कि दो वर्ष पूर्व कोलकाता रेलवे स्टेशन के पास भी प्रदीप अग्रवाल से चार लाख रुपये की लूट हुई थी. इस मामले में पुलिस ने कोलकाता के कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
हावड़ा के व्यापारी प्रदीप अग्रवाल को चाकू मारकर रुपये की लूट हुई है. जिस टेंपो में घटना हुई उसके चालक की पुलिस तलाश कर रही है.
अखिलेश कुमार झा, एसएसपी, पूर्वी सिंहभूम.
कार में युवतियों को किया लहूलुहान
जमशेदपुरः उपायुक्त आवास के सामने इंडिका कार में दो युवतियों को कार चला रहे युवक ने जमकर पीटा. मारपीट में एक लड़की का सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गयी. घटना को देख आम राहगीरों ने चालक की पिटाई कर दी. मामला बिगड़ता देख इंडिका कार छोड़ कर चालक फरार हो गया. सूचना के बाद पुलिस पहुंची. बिष्टुपुर पुलिस ने घायल दोनों युवतियों का इलाज टीएमएच में कराया और इंडिका कार (जेएच 05 जेड-7288) को जब्त कर लिया. कार की पिछली सीट पर खून के निशान लगे थे.
पुलिस ने दोनों युवतियों को इलाज कराने के बाद छोड़ दिया. पुलिस के मुताबिक युवक तथा युवतियां सभी धातकीडीह हरिजन बस्ती के हैं. इंडिका कार पर युवक दोनों युवतियों को घुमाने के लिए लेकर निकला था. इस बीच दोनों की युवक के साथ अनबन हो गयी. इसी बात पर युवक डीसी आवास के सामने कार खड़ी कर दोनों की पिटाई करने लगा. युवतियों की पिटाई देख लोगों ने युवक को पकड़ लिया. पुलिस युवक की तलाश कर रही है. फिलहाल इस संबंध में देर रात तक मामला दर्ज नहीं हुआ था.