धतकीडीह तालाब में कूदे मो युसुफ, मछुवारे ले गये टीएमएच पर नहीं बची जान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधतकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर चार निवासी मो युसुफ (55) ने रविवार को तालाब में कूदकर जान दे दी. हालांकि, घटना के तुरंत बाद मछुआरों ने युसूफ को बाहर निकाला और टीएमएच ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मो युसुफ का टी खान बिल्डिंग में समा स्टोर है. घटना का कारण तनाव व आर्थिक तंगी बताया जा रहा है. इसकी जानकारी बेंगलुरू में काम कर रही युसुफ की बेटी तथा हैदराबाद में पढ़ाई कर रहे बेटे को दे दी गयी है. दोनों सोमवार तक शहर पहुंचेंगे. युसुफ के दो बेटे और दो बेटियां हैं. युसुफ चार भाई थे. सुबह साढ़े दस बजे घर से निकले थे युसुफयुसुफ के दोस्त गुलरेज खान ने बताया कि युसूफ सुबह साढ़े दस बजे घर से निकले थे. साढ़े ग्यारह बजे सूचना मिली कि वह धतकीडीह तालाब में कूद गये हैं. घटना की सूचना पाकर बड़ी संख्या में लोग तालाब पहुंच गये. गुलरेज ने बताया कि सात साल पहले उनका समा स्टोर काफी बड़े स्पेश में था. टी खान द्वारा बिल्डिंग खरीदने के बाद मो युसूफ को एक छोटे से हिस्से में दुकान दे दी गयी थी. इसको लेकर वह काफी तनाव में थे. वह बीमारी का भी शिकार हो गये थे.
Advertisement
समा स्टोर के मालिक ने की आत्महत्या
धतकीडीह तालाब में कूदे मो युसुफ, मछुवारे ले गये टीएमएच पर नहीं बची जान वरीय संवाददाता, जमशेदपुरधतकीडीह बी ब्लॉक रोड नंबर चार निवासी मो युसुफ (55) ने रविवार को तालाब में कूदकर जान दे दी. हालांकि, घटना के तुरंत बाद मछुआरों ने युसूफ को बाहर निकाला और टीएमएच ले गये, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement