जमशेदपुरः कदमा में लू से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. उसकी उम्र करीब 50 साल है. शव कदमा बस स्टैंड स्थित शौचालय के सामने से बरामद किया गया. उसकी पहचान नहीं हो पायी है.
पुलिस के मुताबिक संभवत: लू से मौत हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कुछ दिनों तक स्थिर रहने के बाद तापमान एक बार फिर बढने लगा है. इसके साथ ही पूरवा हवा ने उमस बढ़ा दी है. कुल मिलाकर शुक्रवार को न दिन में राहत और न ही रात में चैन वाली स्थिति रही. असहनीय तापमान और उमस से जन-जीवन बेहाल रहा. तापमान सामान्य से 02.0 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान 43.4 और न्यूनतम 28.4 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके साथ ही आद्रता भी बढ़ी. अधिकतम आद्रता 87 और न्यूनतम 18 प्रतिशत दर्ज की गयी. मौसम विभाग ने शनिवार को हल्की बारिश की संभावना जतायी है. वहीं मौसम की मौजूदा स्थिति को देखते हुए बारिश होने की उम्मीद नाममात्र की ही है.
धूप व गर्म हवा के थपेड़े सहने को विवश सरकारी स्कूलों के बच्चे
इन दिनों सुबह 8.00 बजे के बाद घर से निकलना मुश्किल हो गया है. ऐसे में निजी विद्यालयों के बच्चों को तो राहत मिल गयी है, लेकिन सरकारी विद्यालयों के बच्चे अब भी धूप व गर्म हवा के थपेड़े सहने को विवश हैं. सरकारी विद्यालयों में अभी गरमी की छुट्टी नहीं हुई है. 15 मई के बाद छुट्टी होगी. इससे पूर्व तापमान में लगातार वृद्धि ने बच्चों को परेशान कर रखा है. छुट्टी के बाद बच्चे चिलचिलाती धूप में घर जाते हैं. वहीं कई विद्यालयों में पंखे नहीं हैं.