स्टील एक से व टाटा-छपरा दो नंबर से खुलेगी-दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधन ने जारी किया निर्देश- स्टील एक्सप्रेस में लगी अतिरिक्त बोगी हटायी गयीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस शुक्रवार (आज) से टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलेगी और पहुंचेगी. वहीं टाटा-छपरा एक्सप्रेस शुक्रवार से प्लेटफॉर्म नबंर दो से रवाना होगी. इस बाबत दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधन ने चक्रधरपुर व टाटा रेल प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है. चूंकि हावड़ा-टाटा स्टील एक्सप्रेस के टाटानगर पहुंचने व टाटा-छपरा के टाटानगर से खुलने का समय एक साथ है. इस कारण उक्त निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि कई माह से टाटा-छपरा प्लेटफॉर्म नंबर एक और टाटा-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर दो से रवाना हो रही थी. यात्रियों की सुविधा के लिए स्टील एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त चेयरकार बोगी लगायी गयी थी. इस कारण स्टील एक्सप्रेस में कुल 23 बोगियां हो गयी थी. टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक 22 बोगियों की क्षमता वाली ट्रेन लग सकती है. इस कारण स्टील एक्सप्रेस को दो नंबर प्लेटफॉर्म से रवाना किया जाता था. गुरुवार रात हावड़ा से स्टील एक्सप्रेस पहुंचने के बाद टाटानगर में अतिरिक्त बोगी हटा ली गयी. ऐसे में अब स्टील एक्सप्रेस 22 बोगियों की हो गयी है. अब इसे प्लेटफॉर्म नंबर एक से रवाना किया जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
रेल की खबर सीकेपी के लिए
स्टील एक से व टाटा-छपरा दो नंबर से खुलेगी-दपू रेलवे के मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधन ने जारी किया निर्देश- स्टील एक्सप्रेस में लगी अतिरिक्त बोगी हटायी गयीवरीय संवाददाता, जमशेदपुरहावड़ा-टाटानगर-हावड़ा स्टील एक्सप्रेस शुक्रवार (आज) से टाटानगर के प्लेटफॉर्म नंबर एक से खुलेगी और पहुंचेगी. वहीं टाटा-छपरा एक्सप्रेस शुक्रवार से प्लेटफॉर्म नबंर दो से रवाना होगी. इस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement