18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूज डायरी: कुमार आनंद

1.रांची में बिजली विभाग की गुरुवार को सीएम करेंगे समीक्षा, छह कार्यपालक अभियंता के सस्पेंड मामले पर भी होगी चरचा, जीएम, अधीक्षण अभियंता जायेंगे.2.संवाद कार्यक्रम के लिए डीसी के विडियो कांफ्रेसिंग में जमशेदपुर और घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता शामिल नहीं हुए, दोनों अधिकारी डीसी ऑफिस पहुंचे थे, बाहर खड़े रहे.3.कार्यपालक अभियंता का सस्पेंशन से […]

1.रांची में बिजली विभाग की गुरुवार को सीएम करेंगे समीक्षा, छह कार्यपालक अभियंता के सस्पेंड मामले पर भी होगी चरचा, जीएम, अधीक्षण अभियंता जायेंगे.2.संवाद कार्यक्रम के लिए डीसी के विडियो कांफ्रेसिंग में जमशेदपुर और घाटशिला के विद्युत कार्यपालक अभियंता शामिल नहीं हुए, दोनों अधिकारी डीसी ऑफिस पहुंचे थे, बाहर खड़े रहे.3.कार्यपालक अभियंता का सस्पेंशन से संबंधित पत्र मुख्यालय से इश्यू, लेकिन सस्पेंड अधिकारी तक नहीं पहुंचा, रुटीन काम हुआ.4. आदित्यपुर हत्याकांड में आदित्यपुुर पुलिस टाटा रेलवे स्टेशन पहुंचकर पार्किंग की जांच की. फिर नैनो गाड़ी के लिए सीसीटीवी खंगाला.5.कंपेंशेसन ग्राउंड पर बहाल रेलकर्मी के ट्रेनी बच्चों को टीए मिलेगा (अब तक नहीं थी यह सुविधा.)6.टाटा समेत चार स्टेशन में लगेगा बर्थ डिसप्ले स्क्रीन, 32.60 लाख रुपये खर्च होंगे, प्रोजेक्ट को रेल जीएम ने दी मंजूरी.7.मेगा ब्लॉक के कारण चक्रधरपुर पैसेंजर रद्द रही.8.पुरुषोत्तम 11 घंटे लेट, टाटा में कई यात्रियों ने यात्रा टिकट कैंसिल की.9.मालिकाना हक के मुद्दे पर बन्ना, विजय खां, आनंद बिहारी दूबे का संयुक्त पीसी.10.राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा में एक भी गरीब छूटा, तो गरीब के साथ बन्ना करेंगे भिक्षाटन, जमशेदपुर में सत्यापन की प्रगति 24 जिलों में सबसे खराब का आरोप लगाया. 11.अन्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें