जमशेदपुर: रेलवे ने अब एसी फस्र्ट क्लास में तत्काल सिस्टम लागू करने का खाका तैयार किया है. बोर्ड से हरी झंडी मिलने के बाद प्रथम चरण में राजधानी, दूरंतो एक्सप्रेस में लागू किया जायेगा.
अगर बेहतर रिस्पॉंस मिला, तो चुनिंदा गाड़ियों में लागू किया जायेगा. वीवीआइपी यात्रियों को अब तक इस तरह की सुविधा नहीं मिल रही थी.
मंजूरी मिलने के बाद एसी फस्र्ट क्लास में तत्काल सिस्टम को लागू करने के लिए रेलवे सॉफ्टवेयर में नया ऑप्शन जोड़ा जायेगा, ताकि ऑन लाइन इंटरनेट से, मोबाइल से, स्टेशन स्थित रिजर्वेशन काउंटर व सिटी रेलवे टिकट बुकिंग काउंटर से यात्री टिकट ले सकें.