जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित चेंबर भवन में सोमवार को सपा का कोल्हान स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इसमें पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मिराज खान ने कहा कि झारखंड की जनता ने सपा को सत्ता की बागडोर सौंपी, तो यूपी की तर्ज पर राज्य का विकास होगा. राज्य के बेरोजगार युवकों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर 29 अक्तूबर को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा.
प्रदेश प्रभारी काशीनाथ यादव ने युवजन सभा के प्रदेशाध्यक्ष विनय सिंह को आगामी विधानसभा चुनाव में जमशेदपुर पश्चिम से प्रत्याशी बनाने की घोषणा की. साथ ही राज्य की सभी लोकसभा एवं विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का भी निर्णय लिया गया.
सम्मेलन में छात्र नेता विशाल तिवारी, राहुल, राज सिंह, रितेश पांडेय, अमित, रंजीत सिंह, प्रियरंजन के नेतृत्व में सैकड़ों युवकों ने सपा की सदस्यता ली. मिराज खान ने विशाल तिवारी को छात्र सपा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया. इस मौके पर कोल्हान प्रभारी कृष्णा पंचोली, प्रवक्ता डीजी राजा, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार,ऋषि गुप्ता, मकसूद खान, मो. मूसा, जमील, महमूद, चंद्रशेखर, समीर खान, विवेक अग्रवाल, मोहन सिंह, मनोज ठाकुर, उषा रानी सिंह, रानी बोदरा आदि मौजूद थे.