18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोड़ाम : दो छात्र लापता, थाने में गुमसुदगी का मामला दर्ज

सुबह साढ़े 10 बजे राकेश कुंभकार (10) एवं कृष्णा कुंभकार (9) वर्ष खेलने के लिए निकला और घर नहीं लौटारिस्ता में दोनों युवक ममेरा भाई हैफोटो 1 राकेश कुंभकार, 2 कृष्णापदो कुंभकार.पटमदा : बोड़ाम थाना के बड़ासुसनी गांव से रविवार सुबह साढ़े 10 बजे दो छात्र घर से खेलने के लिए निकले और दोबारा घर […]

सुबह साढ़े 10 बजे राकेश कुंभकार (10) एवं कृष्णा कुंभकार (9) वर्ष खेलने के लिए निकला और घर नहीं लौटारिस्ता में दोनों युवक ममेरा भाई हैफोटो 1 राकेश कुंभकार, 2 कृष्णापदो कुंभकार.पटमदा : बोड़ाम थाना के बड़ासुसनी गांव से रविवार सुबह साढ़े 10 बजे दो छात्र घर से खेलने के लिए निकले और दोबारा घर वापस नहीं लौटे. दोनों बड़ासुसनी उत्क्रमिक मध्य विद्यालय के चौथी क्लास का छात्र है. गुम होने वाले छात्रों का नाम राकेश कुंभकार पिता धरनीधर कुंभकार (10) एवं कृष्णापदो कुंभकार मां का नाम जिलापी कुंभकार (9) वर्ष का है. इस संबंध में दोनों बच्चों के परिवार वालों ने सोमवार सुबह बोड़ाम थाना में अपने बच्चों का गुमसुदगी का मामला दर्ज कराया है. मामले को लेकर पूरे गांव में हलचल मची हुई है. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. गांव के बड़े छोटे सभी लोग बच्चों के तालाश में लगे हुए हैं. पुलिस भी बच्चों की खोज में झारखंड समेत पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे आस-पास के कई थाने की पुलिस की मदद से बच्चों की तलाश कर रही है. रिश्ते में दोनों लापता छात्र ममेरा भाई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें