सभी पदों के लिए जनरल डिपार्टमेंटल कॉपटेटिव इग्जाम की होगी नियमित व्यवस्थाप्रतिभावान रेलकर्मियों को आगे बढ़ने का सुनहरा मौकाचतुर्थ, तृतीय व द्वितीय श्रेणी के रेलकर्मियों को लाभ होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में डिपार्टमेंटल प्रमोशन से 25 से 50 फीसदी पद भरे जायेंगे. इसके लिए जनरल डिपार्टमेंटल कॉपटेटिव इग्जाम (जीडीइसी) की नियमित व्यवस्था शुरू हो रही है. इससे चतुर्थ, तृतीय व द्वितीय श्रेणी के प्रतिभावान रेलकर्मियों को प्रमोशन का लाभ मिल सकेगा. वहीं, रेलवे में लंबे समय से खाली पदों को भरने का काम भी पूरा हो जायेगा. इस संबंध में रेलवे बोर्ड ने निर्णय लिया है. रेलवे बोर्ड की संयुक्त निदेशक काजल मुखर्जी ने दपू रेलवे समेत सभी जोनों के जीएम को सूचित किया है.सेफ्टी केटेगरी में 30 फीसदी पद रिक्तचक्रधरपुर डिवीजन समेत दपू रेलवे में सेफ्टी केटेगरी में 30 फीसदी पद रिक्त हैं. इस कारण एक-एक रेलकर्मी को दो से तीन रेलकर्मियों का काम नियमित रूप से करना पड़ रहा है. वहीं, कॉमर्शियल विभाग में 25 फीसदी पद रिक्त हैं. —————————रेलवे कैरेज कॉलोनी से आज हटेगा अतिक्रमण जमशेदपुर. रेल प्रशासन ने रेलवे कैरेज कॉलोनी में अवैध रूप से बनाये गये बुचुल पांडेय के गोदाम और मकान तोड़ने के आदेश दिये हैं. सोमवार को आरपीएफ पदाधिकारी, सशस्त्र बल के साथ दंडाधिकारी के रूप में तैनात जमशेदपुर सीओ की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया जायेगा.————–डेढ़ घंटे रीशिड्यूल होकर चली नीलांचलजमशेदपुर. पुरी नई दिल्ली नीलांचल एक्सप्रेस (12875) रविवार को डेढ़ घंटे रीशिडयूल होकर चली. इससे यह ट्रेन डेढ़ घंटे लेट रात नौ बजे के बाद टाटानगर स्टेशन पहुंची.
Advertisement
रेलवे में डिपार्टमेंटल प्रोमोशन से भरे जायेंगे पद
सभी पदों के लिए जनरल डिपार्टमेंटल कॉपटेटिव इग्जाम की होगी नियमित व्यवस्थाप्रतिभावान रेलकर्मियों को आगे बढ़ने का सुनहरा मौकाचतुर्थ, तृतीय व द्वितीय श्रेणी के रेलकर्मियों को लाभ होगावरीय संवाददाता, जमशेदपुररेलवे में डिपार्टमेंटल प्रमोशन से 25 से 50 फीसदी पद भरे जायेंगे. इसके लिए जनरल डिपार्टमेंटल कॉपटेटिव इग्जाम (जीडीइसी) की नियमित व्यवस्था शुरू हो रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement