29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

16 टिकट निरीक्षकों का स्कॉट में चयन (डाक के लिए

रेलवे : चयनित टीइकी सूची जारी (फ्लैगकिनका हुआ चयनभूषण प्रसाद, टीइ, टाटानगरदेव कुमार, टीइ टाटानगरएन नायक, टीइ, टाटानगरअजीत कुमार, टीइ, टाटानगरजीएच अंसारी, सीनियर टीइ, चक्रधरपुरजीएस दास, टीइ, चक्रधरपुरपीएल महतो, टीइ, चक्रधरपुरएनडी प्रसाद, टीइ, चक्रधरपुरएसके प्रधान, टीइ, चक्रधरपुरजे बाग, सीनियर टीइ, राउरकेलाएसएस नायक, सीनियर टीइ, राउरकेलाजे बोइ, सीनियर टीइ, राउरकेलाबबलू बोदरा, टीइ, राउरकेलाहेमंत प्रधान, टीइ, झारसुगुड़ाएस […]

रेलवे : चयनित टीइकी सूची जारी (फ्लैगकिनका हुआ चयनभूषण प्रसाद, टीइ, टाटानगरदेव कुमार, टीइ टाटानगरएन नायक, टीइ, टाटानगरअजीत कुमार, टीइ, टाटानगरजीएच अंसारी, सीनियर टीइ, चक्रधरपुरजीएस दास, टीइ, चक्रधरपुरपीएल महतो, टीइ, चक्रधरपुरएनडी प्रसाद, टीइ, चक्रधरपुरएसके प्रधान, टीइ, चक्रधरपुरजे बाग, सीनियर टीइ, राउरकेलाएसएस नायक, सीनियर टीइ, राउरकेलाजे बोइ, सीनियर टीइ, राउरकेलाबबलू बोदरा, टीइ, राउरकेलाहेमंत प्रधान, टीइ, झारसुगुड़ाएस सखी गोपाल,टीइ, झारसुगुड़ाआरके साहू, टीइ, झारसुगुड़ावरीय संवाददाता, जमशेदपुरटाटानगर स्टेशन पर पदस्थापित चार टिकट निरीक्षकों समेत 16 ट्रेन टिकट निरीक्षकों का चयन स्कॉट (लाइन ड्यिूटी) में किया गया है. उनकी लाइन में पोस्टिंग भी कर दी गयी है. इस संबंध में चक्रधरपुर डिवीजन कार्यालय से ट्रांसफर- पोस्टिंग की एक सूची करते हुए तत्काल प्रभाव से लागू भी कर दिया गया है. चक्रधरपुर से एक सीनियर टिकट निरीक्षक समेत पांच टिकट निरीक्षक का चयन स्कॉट में किया गया है. इसी तरह टाटानगर और राउरकेला के चार-चार, जबकि झारसुगुड़ा के तीन टीइ काफी चयन स्कॉट ड्यूटी में किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें