21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होम लोन वाले को भी क्वार्टर

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. होम लोन लेने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों को भी अब कंपनी की ओर से क्वार्टर उपलब्ध कराया जायेगा. टाटा स्टील के हाउस एलॉटमेंट कमेटी (एचएसी) की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया. अब तक टाटा स्टील के वैसे कर्मचारियों को […]

जमशेदपुर: टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. होम लोन लेने वाले टाटा स्टील के कर्मचारियों को भी अब कंपनी की ओर से क्वार्टर उपलब्ध कराया जायेगा. टाटा स्टील के हाउस एलॉटमेंट कमेटी (एचएसी) की गुरुवार को हुई बैठक में इस पर फैसला लिया गया.

अब तक टाटा स्टील के वैसे कर्मचारियों को क्वार्टर नहीं दिया जाता था, जो अपना फ्लैट या घर बनाने के लिए बैंकों या किसी भी अन्य सोसाइटी या कंपनी से लोन ले चुके हैं. इसको लेकर टाटा वर्कर्स यूनियन की ओर से मैनेजमेंट के समक्ष मुद्दे को गंभीरता से उठाया गया. यह दलील दी गयी कि जो कर्मचारी लोन ले चुके हैं,

वे बैंक को होम लोन का किश्त (इएमआइ) भी देते हैं. ऐसे में अगर क्वार्टर मिल जाता है तो कर्मचारी अपने फ्लैट को भाड़े में लगाकर क्वार्टर में रह सकेंगे और फ्लैट के भाड़े से इएमआइ भर सकेगा. इससे कर्मचारियों को लाभ भी होगा और कर्मचारियों के अपने घर का सपना का कंपनी का उद्देश्य भी कुछ हद तक पूरा हो सकेगा. गुरुवार को हुई बैठक में लीगल विभाग को लंबित केस का छह माह में निबटारा करने का आदेश जारी किया गया. टाटा स्टील की ओर से कई सहयोगी कंपनियों को क्वार्टर एलॉटमेंट किया गया है.

बैठक में यह बातें उठायी गयीं कि कई कंपनियों को क्वार्टर एलॉट किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल नहीं हो रहा है. फैसला लिया गया कि हर हाल में कंपनियों से क्वार्टर को वापस लिया जायेगा. मुकदमा में फंसे हुए क्वार्टरों के तत्काल एलॉटमेंट की व्यवस्था करने का भी फैसला लिया गया. साथ ही क्वार्टरों के लिए नये सिरे से प्वाइंट भी तय किये जायेंगे. यह भी तय किया गया कि एन-1 क्वार्टरों के अलावा रामदास भट्ठा के क्वार्टरों को तोड़ा जा रहा है. इन क्वार्टरों के आसपास रहने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त दस प्वाइंट उपलब्ध करा दिया जायेगा.

बैठक में 13 मामले निष्पादित
एचएसी की बैठक में 46 कर्मचारी और 15 सुपरवाइजरों का मामला आया था. इसमें से 13 केस का निबटारा कर दिया गया. पांच मामला पेंडिंग रह गया जबकि अन्य सारे मामले को निष्पादित कर दिया गया.

टाटा स्टील

हाउस एलॉटमेंट कमेटी की बैठक

होम लोन लेने वाले कर्मचारी क्वार्टर में रह सकते हैं और खरीदे गये घर या फ्लैट को भाड़ा में लगाकर इएमआइ का बोझ कम कर सकते हैं

लीगल विभाग को लंबित केस का छह माह में निबटारा करने का आदेश

इस्तेमाल नहीं होने पर सहयोगी कंपनियों के क्वार्टर वापस लिये जायेंगे

मुकदमा में फंसे क्वार्टरों के एलॉटमेंट की व्यवस्था होगी

क्वार्टरों के लिए नये सिरे से प्वाइंट तय किये जायेंगे

एन-1 व रामदास भट्ठा में क्वार्टर लेने वाले को अतिरिक्त दस प्वाइंट मिलेगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें