18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कराईकेला में 50 घंटे से बिजली गुल, उपभोक्ता परेशान

बंदगांव. कराइकेला ग्रामीण क्षेत्र मे ंविद्युत विभााग की उदासीनता के कारण 50 घंटे से बिजली गुल है.बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उपभोक्ताओ का कहना है कि बिजली विभाग थोड़ी सी बारिश और हवा आने से बिजली काट देता है. एक बार बिजली कटने के बाद कई दिनों […]

बंदगांव. कराइकेला ग्रामीण क्षेत्र मे ंविद्युत विभााग की उदासीनता के कारण 50 घंटे से बिजली गुल है.बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उपभोक्ताओ का कहना है कि बिजली विभाग थोड़ी सी बारिश और हवा आने से बिजली काट देता है. एक बार बिजली कटने के बाद कई दिनों तक बिजली गुल रहती है. ग्रामीणों का कहना है अगर यही रवैया जारी रहा, तो सड़क जाम कर ग्रिड का घेराव किया जायेगा. इस संबंध में जिप सदस्य मनमोहन गागराई, मुखिया प्रमिला पूर्ति, मिथुन गागराई, दुंबी सुरीन, कस्म सिंह मुण्डा आदि ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए ऊर्जा मंत्री से मिलने का निर्णय लिया है.किसानों को दिया गया बीजोपचार का प्रशिक्षणसीकेपी -50बंदगांव. बंदगांव प्रखंड सभागार में सोमवार को 13 पंचायतों के किसानों को बीजोपचार का प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण में कृषि पदाधिकारी सुशांत महतो ने बीज को विभिन्न रोग से बचाने की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बीज को उपचार यंत्र में डालकर उबले गुड़ का पानी ठंडा करके या माड़ बीज के साथ मिलाकर दवा डाल दें बीज में दवा चिपक जाने से उसी बीज को यंत्र से निकालकर सुखा दें. फिर खेत में लगाये. इससे पौधों मे किसी प्रकार का कीट नहीं लगेगा. मौके पर जन सेवक नारायण गोप व काफी संख्या मे ंकिसान मौजूद थे.पंचायत प्रतिनिधियों ने किया बीडीओ का स्वागतसीकेपी -51बंदगांव. बंदगांव प्रखंड के नये बीडीओ का सोमवार को प्रखंड प्रमुख पंकज गागराईई, मुखिया पुंडी कुई , तिरथ जामुदा, मुखिया डुंबी सुरीन, मखिया करम सिंह मुंडा, मुखिया शांति बोदरा आदि ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें