फ्लैग-जर्जर सड़क के कारण मिट्टी में फंसा चक्का, हुई घटना – स्थानीय लोगों ने बच्चों को टेंपो से बाहर निकाला वरीय सवाददाता, जमशेदपुरस्कूली बच्चों को लेकर घर लौट रही टेंपो का चक्का मिट्टी में धंसने से टेंपो खेत में पलट गयी. इसमें सवार चार बच्चों को हल्की चोट आयी है. घटना कपाली के अंसारनगर में शनिवार को हुई. स्थानीय लोगों ने टेंपो से बच्चों को बाहर निकाला. टेंपो में मानगो केपीएस के अनिका मेहर (साढ़े तीन वर्ष), मेरी स्कूल का शाहिद आलम (5 वर्ष) व रेहाना (4 वर्ष) तथा एक झारखंड पब्लिक स्कूल का बच्चा सवार था. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन के प्रति रोष जताया. लोगों ने कहा कि अंसारनगर की सड़क के लिए विधायक और उपायुक्त के पास एक वर्ष से चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है. रविवार की घटना को लेकर लोग गोलबंद हो गये हैं. एक दो दिनों में सड़क निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है.——कोटमै घर में थी. इसबीच शोर सुनकर निकली, तो देखा कि टेंपो पलट गयी है. जर्जर सड़क के कारण हादसा हुआ है. बस्ती के लोगों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. – नैमुल निशा वोट मांगने के समय नेता बड़े-बड़े आश्वासन देते हैं, लेकिन जीतने के बाद कोई समस्या पर गौर नहीं करता है. -मो अब्दुलन जाने कब अंसारनगर की सड़क बनेगी. हर जगह हमने फरियाद की, लेकिन किसी ने नहीं सुनी. -अब्दुल बारीक
Advertisement
कपाली : स्कूली टेंपो पलटी, चार छात्र घायल (तस्वीर त्रिलोचन, त्रिलोचन 1 से 5 तक)
फ्लैग-जर्जर सड़क के कारण मिट्टी में फंसा चक्का, हुई घटना – स्थानीय लोगों ने बच्चों को टेंपो से बाहर निकाला वरीय सवाददाता, जमशेदपुरस्कूली बच्चों को लेकर घर लौट रही टेंपो का चक्का मिट्टी में धंसने से टेंपो खेत में पलट गयी. इसमें सवार चार बच्चों को हल्की चोट आयी है. घटना कपाली के अंसारनगर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement