संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज की ओर से रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में शनिवार को इंटर सेंटर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें काशीडीह सेंटर ने अली मेरे अंगना झलक दिखा… गीत पर नृत्य पेश किया. वहीं भालुबासा सेंटर ने फाल्गुनी पाठक के गीत मेरी चुनर उड़ उड़ जाये… पर नृत्य किया. मौके पर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उपाध्यक्ष (कॉरपोरेट सर्विसेज) सुनील भास्करन, विशिष्ट अतिथि स्पेशल प्रोजेक्ट हेड गोविंद माधव शरण, अरबन सर्विसेज के सीनियर मैनेजर रवि शंकर पांडेय और अरबन सर्विसेज के सीएसआर बीरेन बूटा उपस्थित रहे. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रतियोगिता में अरबन सर्विसेज की ओर से संचालित 12 सामुदायिक सेंटरों में नृत्य की प्रशिक्षण ले रही छात्राओं ने ग्रुप डांस की प्रस्तुति दी. धातकीडीह सेंटर ने म्हारों घाघरों जो घुमैया..,कीताडीह सेंटर ने गुलाबी आंखे जो तेरी देखी..पर वेस्टर्न डांस पेश किया. वहीं आदित्यपुर सेंटर ने चूड़ी जो खनके हाथों में, याद पिया की आने लगी… पर मनमोहक नृत्य पेश किया. कार्यक्रम में जज की भूमिका में मधुश्री मुखर्जी व मनोज हेम्ब्रम उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी ने किया. अंत में विजयी टीम को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. प्रथम- रामदास भट्ठा सेंटरद्वितीय- सोनारी सेंटरतृतीय- काशीडीह सेंटर
BREAKING NEWS
Advertisement
डांस प्रतियोगिता : रामदास भट्ठा विजेता, सोनारी बना उपविजेता (हैरी 18 से 23)
संवाददाता, जमशेदपुर टाटा स्टील अरबन सर्विसेज की ओर से रवींद्र भवन प्रेक्षागृह में शनिवार को इंटर सेंटर डांस प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें काशीडीह सेंटर ने अली मेरे अंगना झलक दिखा… गीत पर नृत्य पेश किया. वहीं भालुबासा सेंटर ने फाल्गुनी पाठक के गीत मेरी चुनर उड़ उड़ जाये… पर नृत्य किया. मौके पर मुख्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement