18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टाटर में दक्षा व डीजर्ड में अंजना दबे अव्वल(फोटो हैरी) (तसवीर अभी नहीं आयी है)

संवाददाता. जमशेदपुरगुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में शनिवार को सहेली की ओर से गुजराती महिलाओं के लिए डीजर्ड व स्टाटर प्रतियोगिता हुई. इसे पूरी तरह से शाकाहारी (बिना लहसुन -प्याज) था तथा इसमें महिलाओं ने रेसिपी को एक दूसरे साझा किया. 25 महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता साह ने की. प्रतियोगिता के […]

संवाददाता. जमशेदपुरगुजराती सनातन समाज, बिष्टुपुर में शनिवार को सहेली की ओर से गुजराती महिलाओं के लिए डीजर्ड व स्टाटर प्रतियोगिता हुई. इसे पूरी तरह से शाकाहारी (बिना लहसुन -प्याज) था तथा इसमें महिलाओं ने रेसिपी को एक दूसरे साझा किया. 25 महिलाओं ने इसमें हिस्सा लिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता विनीता साह ने की. प्रतियोगिता के बाद महिलाओं ने हाउजी गेम का आनंद उठाया. स्टाटर व डीजर्ड में बने आइटम दही बाड़ा, ढोकला सैंडवीच, साबुदाना से बने ड्राइ फ्रू ट लॉली पॉप, पनीर टीका, फरारी कोन, कच्चा केला पनीर कबाब, स्मॉल पिज्जा, फरारी पैटिस्ट,कचौड़ी, लच्छा चाट, वहीं डीजर्ड में आम का हलवा, फरारी ट्रूटी फ्रूटी , कोकोनाट रसमलाई,पनीर मालपुआ, मैंगो पुडिंग, मिल्क केक . विजयी टीम स्टाटर में विजयीप्रथम- दक्षा परीख( दही बाड़ा)द्वितीय- भक्ति दबे ( स्मॉल पिज़्जा) तृतीय- शीतल राज (कोकोनट बॉल)सांत्वना पुरस्कार- दिव्या( फारीर पैटिस) डीजर्ड में विजयी प्रथम- अंजना दबे( ग्रीन कोकोनट रसमलाई)द्वितीय- भक्ति दबे( पेनट पड्ज)तृतीय- दिव्या अडेसरा (पिस्ता रोल)स्पेशल पुरस्कार- संगीता पटेल सांत्वना पुरस्कार ) अलपा कारिया( मिल्क सेक ) इनका रहा योगदान : विनीता साह, बिंदु जोशी, भक्ति दबे, चारु पातरिया, जान्हवी चोकसी, नेहा परीख, मधुलिका टाक, सोनाली वखारिया, जयश्री टात, प्रविना, प्रीति , संगीता, दक्षा व अन्य सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें