जमशेदपुर. पारडीह स्थित गोल्डन लीफ के रेस्तरां द वूड्स में अवधि फूड फेस्टीवल दावत-ए-दरबार लगा है. इसमें कबाब के शौकीन लोगों को लखनऊ के खास कबाब का स्वाद मिल रहा है. मेले को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 110 रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक में लोग यहां लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहे हैं. लोगों की पसंद के मुताबिक वेज एवं नॉन वेज में चुनिंदा व्यंजनों को शामिल किया गया है. इसकी जानकारी देते हुए जीएम राजेश कुुमार रॉय बताया कि शहर के लोग लखनऊ के नवाब घराने के व्यंजनों का स्वाद मिल रहा है. रेस्तरां की खास सजावट फेस्टीवल को खास लुक दे रहा है. रात्रि भोजन के साथ लोग पारंपरिक गीतों को सुन पायेंगे. यहां आकर लोग लाइव म्यूजिकल प्रोग्राम भी देख सकते हैं. एफडी मैनेजर राजीव ने बताया कि ईद के मौके पर फेस्टीवल का आयोजन पुन: किया जायेगा. फेस्टीवल में लखनऊ के टुंडू कबाब, चपली कबाब, कापोरी, पल्लू जैसे कबाब की वैराइटी शामिल है. इसके साथ स्टाटर में वेज और नॉन वेज सूप, मेन कोर्स में वेज और नॉन वेज में शाही कोफ्ता, पनीर बदामी कोरमा, सब्ज मिलनी दम बिरियानी व मुर्ग अहमदाबाद, मुर्ग हंडी लजीज बिरियानी, मीठा जरदा, शाही टुकड़ा, केसर फिरनी, लखनऊ का फेमस मुरब्बा दरबार, सेब मुरब्बा, बेल मुरब्बा, गाजर मुरब्बा आदि उपलब्ध है.
Advertisement
अवधी फूड फेस्टेवल को मिल रहा है अच्छा रिस्पांस (फोटो मनमोहन)
जमशेदपुर. पारडीह स्थित गोल्डन लीफ के रेस्तरां द वूड्स में अवधि फूड फेस्टीवल दावत-ए-दरबार लगा है. इसमें कबाब के शौकीन लोगों को लखनऊ के खास कबाब का स्वाद मिल रहा है. मेले को लोगों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. 110 रुपये से लेकर चार सौ रुपये तक में लोग यहां लजीज व्यंजनों का लुत्फ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement