25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेत्र जांच के लिए 3000 पंजीकरण

फोटो :-20 बड़बिल-1 फ्लैग : बड़बिल. नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, 22 जून तक लोग ले सकेंगे लाभ – शनिवार तक 3 हजार लोगों ने किया पंजीकरण ,1410 लोगों का हुआ इलाज – 19 जून से 22 जून तक चलेगा शिविर बड़बिल. बड़बिल स्थित हरी ओम गार्डेन में मारवाड़ी युवा मंच बड़बिल तथा एसआर […]

फोटो :-20 बड़बिल-1 फ्लैग : बड़बिल. नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, 22 जून तक लोग ले सकेंगे लाभ – शनिवार तक 3 हजार लोगों ने किया पंजीकरण ,1410 लोगों का हुआ इलाज – 19 जून से 22 जून तक चलेगा शिविर बड़बिल. बड़बिल स्थित हरी ओम गार्डेन में मारवाड़ी युवा मंच बड़बिल तथा एसआर रु ंगटा ग्रुप के सम्मिलित प्रयास से तीन दिवसीय नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. 19 जून शुक्र वार से शुरू हुए इस शिविर में 20 जून शनिवार शाम तक तीन हज़ार लोगों ने इलाज के पंजीकरण कराया. जिनमें से 1410 लोगों का इलाज किया गया. प्रशिक्षित डॉक्टरों की टीम द्वारा लोगों के इलाज के साथ-साथ जरूरतमंदों के बीच दवाइयों व चश्मों का वितरण भी किया गया. शिविर में कंचनबेन रसिकलाल चेरिटेबल ट्रस्ट तथा महावीर इंटरनेशनल की टीम द्वारा मरीजों की जांचकर दवाइयां दी जा रही हैं.—– बड़़बिल में कल केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल उरांव – नेत्र चिकित्सा शिविर के साथ कई कार्यक्र मों में होंगे शामिल बड़बिल. केंद्रीय जनजाति कार्य मंत्री जुएल उरांव सोमवार दोपहर भुवनेश्वर से बड़बिल पहुंचेंगे व होंगे .साथ ही बड़बिल में चल रहे नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. इस दौरान वे बड़बिल के कई आदिवासी संगठनों से मिलेंगे .श्री उरांव क्योंझर से दिन के 1 बजे निकलेंगे, दो बजे बिलाईपदा स्थित आदिवासी विकास मंच ओडि़शा के सदस्यों से मिलकर 2.30 बजे बड़बिल पहुंचेंगे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें