वाशिंगटन. नेशनल जियोग्राफिक चैनल अकादमी पुरस्कार विजेता डेविस गुगेनहीम के वृत्तचित्र ‘ही नेम्ड मी मलाला’ को प्रसारित करने की योजना बना रहा है. इस वृत्तचित्र को 171 देशों और 45 भाषाओं में प्रसारित किया जायेगा. मलाला यूसुफजई पर बने इस वृत्तचित्र को दुनियाभर के थियेटरों में प्रदर्शित करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स से हाथ मिलाया है. फॉक्स सर्चलाइट पिक्चर्स ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी के तहत नेशनल जियोग्राफिक चैनल और नेशनल जियोग्राफिक सोसायटी अक्तूबर में इसके थियेटर में प्रदर्शन को सहयोग देने के लिए वैश्विक लांच अभियान से जुड़ेंगे. इसके अलावा, 2016 में यह वृत्तचित्र 171 देशों में 45 भाषाओं में नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर प्रसारित होगा. जियोग्राफिक चैनल की सीइओ, कोर्टनी मुनरो ने कहा कि यह एक ऐसी फिल्म है, जो आपको न सिर्फ प्रोत्साहित करेगी, बल्कि इससे समाज में एक बदलाव भी आयेगा.। लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने वाली मलाला पर वर्ष 2012 में पाकिस्तान की स्वात घाटी में तालिबान ने स्कूल से लौटते वक्त हमला कर दिया था। हालांकि इस हमले के बाद वह एक अंतर्राष्ट्रीय हस्ती के रूप में उभरीं। मलाला को वर्ष 2014 में नोबेल शांति पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है।
BREAKING NEWS
Advertisement
मलाला पर बना वृत्तचित्र 171 देशों में 45 भाषाओं में होगा प्रसारित
वाशिंगटन. नेशनल जियोग्राफिक चैनल अकादमी पुरस्कार विजेता डेविस गुगेनहीम के वृत्तचित्र ‘ही नेम्ड मी मलाला’ को प्रसारित करने की योजना बना रहा है. इस वृत्तचित्र को 171 देशों और 45 भाषाओं में प्रसारित किया जायेगा. मलाला यूसुफजई पर बने इस वृत्तचित्र को दुनियाभर के थियेटरों में प्रदर्शित करने के लिए नेशनल जियोग्राफिक चैनल ने फॉक्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement