17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसकेएफ सॉल्यूशन फैक्टरी का शुभारंभ

फैसिलिटी और सेटेलाइट यूनिट के रूप में सेवायें प्रदान करेगी फैक्टरीफोटो है एसकेएफ 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसकेएफ इंडिया ने जमशेदपुर में एसकेएफ सॉल्यूशन फैक्टरी के शुभारंभ की घोषणा की है. यह एसकेएफ की भारत में तीसरी सॉल्यूशन फैक्टरी है. इससे पहले कंपनी ने पश्चिम में पुणे में मुख्य फैसिलिटी और उत्तर में मानेसर में अपनी सेटेलाइट […]

फैसिलिटी और सेटेलाइट यूनिट के रूप में सेवायें प्रदान करेगी फैक्टरीफोटो है एसकेएफ 1वरीय संवाददाता, जमशेदपुरएसकेएफ इंडिया ने जमशेदपुर में एसकेएफ सॉल्यूशन फैक्टरी के शुभारंभ की घोषणा की है. यह एसकेएफ की भारत में तीसरी सॉल्यूशन फैक्टरी है. इससे पहले कंपनी ने पश्चिम में पुणे में मुख्य फैसिलिटी और उत्तर में मानेसर में अपनी सेटेलाइट यूनिट की शुरुआत की थी.जमशेदपुर सॉल्यूशन फैक्टरी फैसिलिटी और सेटेलाइट यूनिट के रूप में सेवायें प्रदान करेगी और इसका फोकस बड़े आकार की बियरिंग के पुनर्निर्माण विश्लेषण प्रक्रिया, हाइड्रोलिक सिलेंडर्स के लिए विशिष्ट रूप से बनाई गई सील के उत्पादन, हाइड्रोलिक सिलेंडर्स की बुनियादी मरम्मत और रखरखाव संबंधित प्रशिक्षण समाधानों पर होगा. यह फैक्टरी एसकेएफ के तकनीक मंचों, विशिष्ट परिसंपत्ति प्रबंधन और रखरखाव सेवाओं के साथ, भारत के पूर्वी हिस्से में मुख्य रूप से धातु व खनन उद्योग पर फोकस करने वाले ग्राहकों की जरूरतों की पूर्ति करेगी. कंपनी के एमडी शिशिर जाशीपुरा ने कहा कि एसकेएफ सॉल्यूशन फैक्टरी एक अनोखी वैश्विक पेशकश है, जिसके माध्यम से हम विशिष्ट सेवाओं को प्रदान करेंगे. इन सेवाओं में एसकेएफ की जानकारी, अनुभव और तकनीक का समावेश किया जायेगा. हम सेवाओं को विकास के मुख्य संचालक के रूप में देखते हैं, जोकि हमारी असाधारण उत्पाद शृंखला को पूरक बनाती हैं. जमशेदपुर एसकेएफ सॉल्यूशन फैक्टरी ग्राहकों तक एकीकृत समाधान पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभायेगी और उन्हें परिसंपत्ति प्रबंधन समाधान प्रदान करेगी. इससे पूर्वी क्षेत्र में हमारे ग्राहकों को सेवायें प्रदान करने की गति में इजाफा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें