जमशेदपुर: सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में रिकार्ड मतों से उपाध्यक्ष (पीआरडब्ल्यू) का चुनाव विजय आनंद मूनका ने जीता है. उन्होंने अपने विरोधी केके नरेडी को 443 मतों से पराजित कर दिया. विजय मूनका को 635 मत और केके नरेडी को महज 192 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
महासचिव पद को लेकर न केवल चर्चा का बाजार गरम था, बल्कि इस पद के लिए मुकाबला भी काफी रोचक हुआ. पहली बार चुनाव लड़ रहे होटेलियर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभाकर सिंह को समर्थन देने के लिए शहर के काफी प्रमुख लोग वहां पहुंचे थे. प्रभाकर सिंह के चेंबर के मैदान में उतरने से पूरा चुनाव काफी रोचक हो गया था. सभी की निगाहें महासचिव पद पर लगी हुई थी. इस पद पर उनका मुकाबला जेपी आंदोलन की उपज रहे श्रवण काबरा से था. श्रवण काबरा चेंबर में पिछले दस वर्षो से विभिन्न पदों पर आसीन होते हुए आ रहे हैं.
कड़े मुकाबले में श्रवण ने प्रभाकर को 29 मतों से पराजित किया. श्रवण काबरा को 429 मत और प्रभाकर सिंह को 400 मत मिले. अंतिम समय में जब मतों के तीन पन्नों का जोड़ किया जा रहा था, तो प्रभाकर सिंह लगातार हाथ जोड़कर मन ही मन कुछ बुदबुदा रहे थे. टीम सोंथालिया में जीत का सबसे पहला खाता खोला कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रहे सीए दिनेश चौधरी ने. कार्यकारिणी के मतों की गिनती के बाद पदाधिकारियों की मतों की गिनती सबसे पहले दिनेश चौधरी के मतों से ही शुरू हुई. उनके मतों की संख्या लगातार बढ़ती देख टीम सोंथालिया के हौंसले बुलंद होने लगे. दिनेश चौधरी ने अपने प्रतिद्धंदी श्रवण देबुका को 266 मतों से पराजित किया.
दिनेश चौधरी को 544 मत मिले, जबकि श्रवण काबरा को महज 278 मतों पर ही संतोष व्यक्त करना पड़ा. इसके बाद टीम सोंथालिया को जीत की सुनहरी खबर दी मानद सचिव (पीआरडब्ल्यू) पद पर चुनाव लड़ रहे सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने. पहले कुछ पल तो सत्यनारायण अग्रवाल का मुकाबला अपने प्रतिद्धंदी डीपी मित्तल के साथ कांटे का चल रहा था, लेकिन फिर मुन्ना ने जो बढ़त बनानी शुरू की, पीछे मुड़कर नहीं देखा. सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना ने अपने विरोधी डीपी मित्तल को 135 मतों से पराजित किया. सत्यनारायण अग्रवाल मुन्ना को 479 मत और डीपी मित्तल को 344 मत मिले. चेंबर के चुनाव में सबकी निगाहें उपाध्यक्ष (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद पर लगी हुई थी. इस पद पर निर्विरोध अध्यक्ष चुने गये सुरेश सोंथालिया के करीबी भरत वसानी चुनाव लड़ रहे थे.
उनकी टक्कर मारवाड़ी समाज के युवा नेता सह राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद किशोर अग्रवाल नंदू से थी. भरत वसानी को अध्यक्ष का भरपूर आशीर्वाद मिला, जिसके चलते उन्होंने अपने विरोधी नंदू को 67 मतों से पराजित कर टीम सोंथालिया के समर्थकों के चेहरे पर खुशियां ला दी. साइलेंट तरीके से चुनाव जीतनेवालों में सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स) पद के दावेदार नितेश धूत रहे. उन्हें 572 मत मिले, जबकि उनके विरोधी रवि शंकर भौतिका को 239 मतों से ही संतोष करना पड़ा.