जमशेदपुर: झारखंड सरकार एआइजी रजिस्ट्रार (सहायक निबंधक महानिरीक्षक- 2) ने आंध्रा एसोसिएशन, कदमा विवाद की जांच के आदेश दिये हैं.
इस संबंध में पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को संबंधित एक पत्र (पत्रंक 1384- 23 सितंबर 2013) जारी किया है. इससे पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष केवीआर मूर्ति ने विवाद के संबंध में निबंधन विभाग महानिरीक्षक से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगायी थी.
इस आलोक में निबंधन विभाग से उक्त मामले में जांच के आदेश दिये गये हैं, जिसमें भंग कमेटी के बावजूद महासचिव वाइवी राजशेखर ने गत 22 सितंबर को असाधारण आमसभा बुलायी और कई निर्णय लिये. इसके अलावा डेढ़ दर्जन बिंदुओं पर विभाग जांच करेगा . निबंधन विभाग ने यह जांच का जिम्मा उपायुक्त को सौंपा है और जल्द रिपोर्ट देने को कहा है.