Advertisement
बागबेड़ा : कुआं से बच्चे का शव मिला
जमशेदपुर: बागबेड़ा के मतलाडीह प्राथमिक विद्यालय स्थित कुआं से मंगलवार को छह वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. बागबेड़ा पुलिस ने आसपास के गांव व प्राथमिक स्कूलों में पता लगाया, लेकिन बच्चे की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है. बताया […]
जमशेदपुर: बागबेड़ा के मतलाडीह प्राथमिक विद्यालय स्थित कुआं से मंगलवार को छह वर्षीय बच्चे का शव बरामद किया गया. शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. बागबेड़ा पुलिस ने आसपास के गांव व प्राथमिक स्कूलों में पता लगाया, लेकिन बच्चे की पहचान नहीं हो पायी. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया है.
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह एक व्यक्ति कुआं पर नहाने गया. इस दौरान उसने शव तैरते हुए देखा. उसने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. बागबेड़ा पुलिस और ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकाला गया. इस दौरान मुखिया सविता मुमरू, ग्राम प्रधान भादो मांझी, सुपाय सोय तथा नरसिंह मुमरू भी मौजूद थे. बागबेड़ा थाना प्रभारी राजेश रंजन के मुताबिक शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. शव पानी से फुल गया था. प्रतीत होता है कि बच्चे की डूबने से मौत हुई है. शव एक दिन पुराना है.
स्कूल में जाकर ली जानकारी
कुआं के पास स्थित प्राथमिक विद्यालय में जाकर पुलिस ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया. हालांकि बच्च स्कूल का नहीं था. बच्चे का रंग गोरा है. हाफ चेक शर्ट और ग्रे कलर की हाफ पैंट पहना था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement