दुमका: दुमका जेल में बंद जमशेदपुर के सजायाफ्ता अपराधी अखिलेश सिंह के पास से छापामारी के दौरान एक मोबाइल फोन, चाजर्र, सिमकार्ड, ब्लूटूथ हेडफोन, सिरिंज, सिगरेट तथा तार आदि बरामद किया है.
दुमका के पुलिस अधीक्षक निर्मल कुमार मिश्र के नेतृत्व में सोमवार की अहले सुबह दुमका केंद्रीय कारा में प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की. अखिलेश सिंह को दुमका जेल के जिस वार्ड में रखा गया था, वहां टीवी लगाने के लिए केबल भी पाये गये. जिन्हें जब्त कर लिया गया.
अखिलेश के वार्ड से सिगरेट, ताश व उपयोग में लाये गये सिरिंज भी मिले हैं. छापामारी सुबह लगभग साढ़े पांच बजे से लेकर सात बजे तक चली. प्रशासनिक कारणों से अखिलेश सिंह को घाघीडीह सेंट्रल जेल से दुमका जेल स्थानांतरित किया गया था. अखिलेश सिंह से मिले मोबाइल फोन के कॉल डिटेल निकाल कर उससे संपर्क रखने वालों का पता लगा रही है.