उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :टीएमएच में पिछले कुछ दिनों से बनी दवा की किल्लत को दूर कर लिया जायेगा. इसके अलावा खाली पड़े पदों को जल्द भरा जायेगा, ताकि कार्य आराम से किया जा सके. दवा के मामले को लेकर कर्मचारियों की से टाटा वर्कर्स यूनियन पर लगातार दवाब दिया जा रहा था. इस मामले में प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन को भी हस्तक्षेप करना पड़ा था. बुधवार को टीएमएच में इस मामले को लेकर अहम बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में टीएमएच के महाप्रबंधक डॉक्टर रामदास, चीफ डॉ समादार के साथ टाटा वर्कर्स यूनियन के उपाध्यक्ष सतीश कुमार ने बैठक की. बैठक में तीन मुद्दों पर सहमति बनी. टीएमएच में डॉक्टरों द्वारा लिखी जा रही मात्र 15 दिनों की दवाई के मामले को सुलझा लिया गया है. अब जरुरत के मुताबिक डॉक्टर मरीजों को दवा लिखेंगे. टीएमएच में कर्मचारियों पर कार्य काफी दवाब है. वहां काफी पद रिक्त पड़े हैं, ऐसी स्थिति में एक कर्मचारी पर अन्य काफी कार्य रहते हैं. कुछ कर्मचारियों के छुट्टी पर चले जाने पर कार्य भार बढ़ जाता है और मरीजों के परिजन और स्टॉफ के बीच विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. प्रबंधन ने फैसला किया है कि जल्द ही रिक्तियों को पूरा कर लिया जायेगा. जहां जरुरत है, वहां स्टॉफ की व्यवस्था की जायेगी. इस बैठक में सबसे अहम फैसला किया गया कि टीएमएच में स्वच्छता अभियान जोरदार ढंग से चलाया जायेगा. अस्पताल में जहां-तहां लोगांे का थूकना बंद कराया जायेगा. इसके अलावा प्लास्टिक बैग,बोतल पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जायेगा. टीएमएच को बेहतर बनाये रखने के लिए आमजन से भी सहयोग की उम्मीद की गयी है.
BREAKING NEWS
Advertisement
टीएमएच में दूर होगी दवा की किल्लत, जल्द भरे जायेंगे रिक्त पद
उपमुख्य संवाददाता जमशेदपुर :टीएमएच में पिछले कुछ दिनों से बनी दवा की किल्लत को दूर कर लिया जायेगा. इसके अलावा खाली पड़े पदों को जल्द भरा जायेगा, ताकि कार्य आराम से किया जा सके. दवा के मामले को लेकर कर्मचारियों की से टाटा वर्कर्स यूनियन पर लगातार दवाब दिया जा रहा था. इस मामले में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement