17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोक का मेगा जॉब फेयर-2015 इस वर्ष 23 नवंबर को (फोटो : मनमोहन 17)

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआम बागान, साकची के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन (कोक) में मेगा जॉब फेयर-2015 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष कॉलेज का यह द्वितीय मेगा जॉब फेयर होगा, जिसका आयोजन गत वर्ष की ही तरह कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल परिसर में आगामी 23 नवंबर (2015) को किया गया […]

वरीय संवाददाता, जमशेदपुरआम बागान, साकची के ठाकुरबाड़ी रोड स्थित कॉलेज ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन (कोक) में मेगा जॉब फेयर-2015 की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस वर्ष कॉलेज का यह द्वितीय मेगा जॉब फेयर होगा, जिसका आयोजन गत वर्ष की ही तरह कदमा स्थित डीबीएमएस स्कूल परिसर में आगामी 23 नवंबर (2015) को किया गया है. यह जानकारी संस्थान की प्राचार्या चांद सुल्ताना ने दी. उन्होंने बताया कि गत वर्ष की तरह ही इस बार भी राष्ट्रीय स्तर की 13 कंपनियों के अलावा कई स्थानीय कंपनियों के भी आने की संभावना है. इस बार जॉब फेयर के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आयोजन तिथि से कम से कम 15 दिन पूर्व आरंभ कर दी जायेगी, ताकि शहर के अलावा घाटशिला, बहरागोड़ा, चांडिल, सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, चक्रधरपुर समेत अन्य क्षेत्रों के भी इच्छुक छात्र-छात्राएं फेयर में शामिल होकर इसका लाभ ले सकें. चांद सुल्ताना ने बताया कि इसके लिए प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा. जॉब फेयर में कोक के अलावा अन्य कॉलेजों के भी छात्र-छात्राएं भाग ले सकेंगे. पिछले वर्ष जॉब फेयर में 82 विद्यार्थियों को रोजगार मिला, उनमें से 20 विद्यार्थी अन्य कॉलेजों से थे. उन्होंने बताया कि इस बार जॉब फेयर में जेनपैक्ट, एचडीएफसी, महिंद्रा, वैप टेक्नोलॉजी, डाइची इंडिया, विप्रो, एक्सेल, नपा सॉफ्ट, आइसीआइसीआइ बैंक, यूरेका फोर्ब्स समेत अन्य कंपनियां शामिल होंगी. संवाददाता सम्मेलन में संस्थान के अन्य शिक्षक-शिक्षिका व पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें