कार्यक्रम को मुखिया जवाहर लाल माहली, प्रखंड महिला प्रसार पदाधिकारी विमोला तिर्की व प्रशिक्षिका फ्लोरा तिर्की ने भी संबोधित किया. प्रशिक्षण के पश्चात सभी महिलाओं को प्रमाण-पत्र देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी. इस मौके पर दिलीप महतो, अजीत महतो, सुरेश टुडू, राजेश महतो व धीरज आदि उपस्थित थे.
Advertisement
महिलाओं को रोजगार से जोड़ना लक्ष्य : डीडीसी
गम्हरिया. संभव नहीं कि सभी को सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी जा सके. हमारा लक्ष्य है युवा व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाये. रापचा ग्राम पंचायत भवन में चली आ रही 15 दिवसीय आर्टिफिशियल फ्लावर मेकिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में पहुंचे डीडीसी आलम इकबाल अंसारी ने उक्त बातें कही. कार्यक्रम को […]
गम्हरिया. संभव नहीं कि सभी को सरकारी नौकरी उपलब्ध करायी जा सके. हमारा लक्ष्य है युवा व महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जाये. रापचा ग्राम पंचायत भवन में चली आ रही 15 दिवसीय आर्टिफिशियल फ्लावर मेकिंग प्रशिक्षण के समापन समारोह में पहुंचे डीडीसी आलम इकबाल अंसारी ने उक्त बातें कही.
आर्टिफिशियल फ्लावर की लगायी गयी प्रदर्शनी : समारोह के दौरान महिलाओं द्वारा निर्मित आर्टिफिशियल फ्लावरों की प्रदर्शनी लगायी गयी, जिसका अतिथियों ने प्रशंसा की. डीडीसी ने कहा कि गम्हरिया क्षेत्र जमशेदपुर से सटा है. महिलाएं प्रशिक्षण में मिली जानकारी का उपयोग कर इसे जीविका का माध्यम बनाये, जिससे उन्हें आर्थिक सपोर्ट मिल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement