जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में आज से डेंगू या चिकनगुनिया की जांच नहीं होगी, क्योंकि जांचकेंद्र रविवार से बंद करने की घोषणा की गयी है. जांच केंद्र के मुख्य अधिकारी डॉ एसी अखौरी ने बताया कि वे विभागीय शिथिलता से परेशान हैं, इसी से यह फैसला लिया गया है.
शहर डेंगू, चिकनगुनिया और इंसेफलाइटिस की चपेट में रहा है. कई नयी बीमारियां भी यहां दिख रही हैं.
डेंगू के प्रति भी शहर सेंसिटिव है, लेकिन डेंगू की जांच के लिए विभाग से अब तक न उपकरण मिला है और न ही तकनीकी स्टाफ. बगैर स्टाफ के ही जांच केंद्र संचालित हो रहा है. 2010 के बाद से यही स्थिति है. डॉ अखौरी के अनुसार तब से अब तक करीब दर्जन बार विभागीय पत्रचार किया जा चुका है. डॉ एसी अखौरी ने साफ तौर पर घोषणा कर दी है कि अब जब तक जांच उपकरण नहीं दिये जाते हैं तब तक केंद्र को बंद रखा जायेगा.